scriptHoroscope 27 December 2021 मीन राशि वालों का हो सकता है कोई बड़ा खर्च | Aaj Ka Rashifal 27 December 2021 | Patrika News
राशिफल

Horoscope 27 December 2021 मीन राशि वालों का हो सकता है कोई बड़ा खर्च

pisces horoscope today 27 december 2021 मीन राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
 

Dec 26, 2021 / 02:42 pm

deepak deewan

meen.jpg

Aaj Ka Rashifal 16 December 2021

मीन राशि राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि है. आइए जानते हैं दिसंबर 2021 के 27 वें दिन मीन राशिवालों का राशिफल कैसा है—

किसी के बिछुड़ने का दुःख होगा. जिन लोगों की आप ने मदद की थी वे आप से दूरियां बनाएंगे. मेहमानों का आगमन होगा. मकान दुकान से सम्बंधित कोई बड़ा खर्च हो सकता है. पिता से सम्बंध मधुर होंगे. वैवाहिक जीवन आनंददायक बीतेगा। आज पास व दूर की अकारण यात्रा भी हो सकती है पर इसका लाभ भी मिल सकता है। बिजनस में बढ़ती प्रॉग्रेस से काफी खुशी होगी। विद्यार्थियों को मानसिक बौद्धिक भार से छुटकारा मिलेगा। सांयकाल के समय घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। आपका दिमाग भी रिलैक्‍स होगा। माता-पिता की सलाह-उपयोगी सिद्ध होगी इसलिए उनका आशीर्वाद लेकर ही कोई अहम कदम उठाएं। संतान से संबंधित कोई सुखद सूचना प्राप्त हो सकती है. आज परिवार संबंधी कोई विशेष महत्वपूर्ण निर्णय लेने का दिन है.
वित्त. आज घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य पर अधिक धन खर्च हो सकता है.
कैरियर. प्रोफेशनल लाइफ और बेहतर बनेगी. व्यवसाय में किसी और की गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है. ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण फाइल या दस्तावेज गुम होने की आशंका है.
दांपत्य व प्रेम. लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ चल रही गलतफहमियां आज दूर होगी. युवाओं का रिश्ता तय होने की संभावना है.
स्वास्थ्य. आज डायबिटीज आदि के रोगियों की दिक्कत बढ़ सकती है.
आज का भाग्यांक 2
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— माता की अधिक से अधिक सेवा करें. मां को चांदी का कोई जेवर बनवाकर उपहारस्वरूप दें.

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Horoscope 27 December 2021 मीन राशि वालों का हो सकता है कोई बड़ा खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो