aquarius horoscope today 27 december 2021 कुंभ राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
•Dec 26, 2021 / 02:32 pm•
deepak deewan
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की ग्याहरवीं राशि कुंभ राशि है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 27 वें दिन कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
कुम्भ- दिन की उपयोगिता को समझें. लम्बी यात्रा हो सकती है. धार्मिक माहौल में समय बीतेगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न हों. दोस्तों की सहायता से कार्य पूरे होंगे. दुकान से सम्बंधित समस्या का निराकरण विलंब से पूरा होगा. आज किसी संपत्ति के क्रय-विक्रय के समय उसके पूर्व संपत्ति के सारे वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें। पति या पत्नी को अकस्मात् शरीर कष्ट होने से भागदौड़ व अधिक खर्चे की स्थिति आ सकती है। सांयकाल के समय पति या पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा। हालांकि अभी पूर्ण स्वस्थ होने में समय लगेगा। आज कुछ हद तक भाग्यशाली बने रहेंगे पर संतान को कोई कष्ट हो सकता है. आज संतान से संबंधित स्वास्थ्य समस्या को हल्के में न लें.इस समय आपके लिए पारिवारिक रूप से लाभदायक स्थितियां बनी हुई है. पुश्तैनी विवाद हल होंगे.
वित्त. आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आप मनोरंजन पर अधिक धन खर्च करेंगे.
कैरियर. आर्किटेक्ट संबंधी काम में लाभ के योग है. निवेश संबंधी मामलों में अधिक ध्यान केंद्रित रखें. कोई डील या ऑर्डर के रुक जाने की आशंका है.
दांपत्य व प्रेम. किसी पुराने विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होगी. लवमेट या लाइफ पार्टनर से संबंधों में और अधिक घनिष्ठता आएगी.
स्वास्थ्य. आज सिर दर्द जैसी दिक्कत रह सकती हैं.
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग नीला
अनुकूल सलाह— पत्नी को खीर खिलाएं या कोई दूध से बनी मिठाई लाकर खिलाएं.
Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Horoscope 27 December 2021 कुंभ राशि वालों की लंबी यात्रा के योग