वित्त- आज भूमि आदि के क्रय विक्रय के कार्यों से आय होने की राह खुल सकती है.
कैरियर- स्टॉक मार्केट से जुड़े व्यवसाय में लाभ होगा. व्यवसाय में अपने विरोधियों की गतिविधियों को हल्के में ना लें. प्राइवेट नौकरी में कोई सकारात्मक समाचार मिल सकता है.
दांपत्य व प्रेम- लवमेट या लाइफ पार्टनर से मधुर संबंध बने रहेंगे.
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से तनाव और थकान हावी हो सकते हैं.
आज का भाग्यांक 7 शुभ रंग हरा
अनुकूल सलाह— सूर्यदेव के बीज मंत्र ओम हृा हृीं हृौं स: सूर्याय नम: का कम से कम एक माला जाप करें.