मिथुन राशि- दिन की शुरूआत में तनाव रहेगा जो दिन के अंत तक ख़त्म होगा. घर की साज सज्जा या मरम्मत पर खर्च होगा. नए सम्बंध बनेंगे जो आपका रुका कार्य पूरा करवाएंगे. धन कोष में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में आज कुछ उलझनों का सामना करना होगा। मान-सम्मान में इजाफा होगा और अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति भी होगी। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। आपके द्वारा किये गए कार्यों का विरोध हो सकता है। परिवार की समस्याओं के संबंध में सोच-विचार कर निर्णय लें, अन्यथा परेशानी आएगी। संतान से संबंधित श्रेष्ठ सुख प्राप्त होगा. संतान को कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है जिसके कारण आप गर्वित महसूस करेंगे. आज जोखिम भरे फैसले न करें. घर में किसी मांगलिक कार्य संबंधी तैयारियां हो सकती हैं.
वित्त- इस समय धन कमाने के नए प्रयास करने होंगे. परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने खाने पीने पर खर्च हो सकता है.
कैरियर- मार्केटिंग से संबंधित काम से जुड़ा टारगेट पूरा होगा. अपना स्टाफ या नौकरी बदलना चाहते हैं तो आज का दिन बिल्कुल सही है.
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा. पार्टनर की जिम्मेदारियों को आज अच्छी तरह निभाने में सक्षम रहेंगे.
स्वास्थ्य- आज ऊर्जावान तथा स्वस्थ बने रहेंगे.
आज का भाग्यांक 8
आज का शुभ रंग काला
अनुकूल सलाह— अहम कार्य से पहले पिता के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लें.