वित्त- प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आर्थिक लाभ हो सकता हेै. कीमती वस्तुओं को न बेचें. पुश्तैनी कारोबार का कोई रुका हुआ पैसा आज मिल सकता है जिससे वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत हो सकती है.
कैरियर- दैनिक कामकाज में आर्थिक प्रगति होगी. आपका अटका धन भी मिल सकता है. प्राइवेट नौकरी में वेतन वृद्धि हो सकती है.
दांपत्य व प्रेम- लवमेट से कुछ तकरार रहेगी, लाइफ पार्टनर से समय रहते गलतफहमियों को सुलझाने से संबंधों में खटास नहीं आएगी. नया साथी जीवन में आ सकता है जोकि ईमानदार, सच्चा, विश्वास योग्य और समझदार भी होगा. ये बड़े दिल वाले भी हो सकते हैं और आपके जीवनसाथी बन सकते हैं.
स्वास्थ्य- आज बुखार जैसी शिकायत रहेगी.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग जामनी
अनुकूल सलाह— आज देवगुरु की पूजा करें. संभव हो तो शनिमंत्रों का कम से कम एक माला जाप करें