वित्त- कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मामला आपको अच्छी आय दिला सकता है। व्यर्थ की गतिविधियों में भी अपना धन नष्ट ना करें। आर्थिक स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए प्रयास जरूर करें. पुराने विवाद हल होने से माली हालत मजबूत हो जाएगी.
कैरियर- शेयर्स जैसे जोखिम वाले कामों से दूर रहें. मॉडलिंग क्षेत्र में प्रगति होगी. नौकरी पेशा लोगों के अपने अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे.
दांपत्य व प्रेम-लवमेट से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है. लाइफ पार्टनर से रोमांस के खूब मौके मिलेंगे.
स्वास्थ्य-आज सर्वाइकल की शिकायत रहेगी, अवश्य ध्यान दें.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग केसरिया
अनुकूल सलाह— सूर्य आपके इष्टदेव हैं और आज सूर्य को जल अर्पित करने से आपको बहुत लाभ हो सकता है.