कर्क राशि:-आय से अधिक खर्च न करें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। आप के प्रयासों से व्यवसाय का तनाव समाप्त हो सकेगा। कारोबार में नए प्रस्ताव मन में उत्साह पैदा करेंगे। आज खान-पान में विशेष सावधानी रखें। किसी नए काम की शुरुआत हो सकती. घर में धार्मिक आयोजन संबंधी रूपरेखा बन सकती है। आपके स्वभाव को कोमल माना जाता है इसलिए कुछ कठिन काम आज न करें. संतान से संबंधित कोई परेशान सामने आ सकती है. संतान से कोई सुख भी प्राप्त हो सकता है.
वित्त- अचानक ही कोई ऐसा खर्चा सामने आ जाएगा जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है।
कैरियर-मार्केटिंग से जुड़े लोगों को कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है. बिल्डिंग मैटेरियल के काम में अच्छा मुनाफा होगा. ऑफिस में अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के साथ बातचीत करते समय अपने स्वभाव को सहज बनाकर रखें।
दांपत्य व प्रेम- लवमेट या लाइफ पार्टनर का व्यवहार सहयोगात्मक तथा सामंजस्य पूर्ण रहेगा। आज कोई प्रेम जताए तो वह बहुत अच्छी प्रेमिका या प्रेमी या पति अथवा पत्नी साबित हो सकते हैं. संवेदनशील स्वभाव के होने के साथ ही यह साथी कल्पनाशील भी होंगे. आपकी खूब निभेगी.
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें.
आज का भाग्यांक 9
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— संभव हो तो आज माता काली की पूजा करें. कालीजी की पूजा करने की स्थिति में स्त्री या पुरुष संसर्ग न करें.