आज का राशिफल वृषभ राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Vrishabh Rashi)
आज का राशिफल वृषभ राशि 20 जुलाई के अनुसार कार्यस्थल पर समझदारी से लिए गए निर्णय सफल रहेंगे। समाज में कुछ लोग आप का विरोध भी कर सकते हैं। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। संतान के विवाह संबंधी प्रस्ताव सार्थक होंगे।आज का राशिफल मिथुन राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Mithu Rashi)
आज का राशिफल मिथुन राशि 20 जुलाई के अनुसार शनिवार को जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने से सुकून मिलेगा। भवन की मरम्मत में धन लगेगा। पारिवारिक लोगों से नजदीकियां बढ़ेगी। आजीविका के साधनों में कमी आ सकती है। संचित धन खर्च होगा।आज का राशिफल कर्क राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Kark Rashi)
आज का राशिफल कर्क राशि 20 जुलाई के अनुसार राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय पक्षधर है। उन्नति के लिए और मेहनत करने की जरूरत है। अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। यात्रा निरस्त होगी।आज का राशिफल सिंह राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Singh Rashi)
आज का राशिफल सिंह राशि 20 जुलाई के अनुसार सिंह राशि वालों का उसके चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है। अपने से बड़ों की बातों को सुनें, उनके अनुभव आपके लिए लाभप्रद साबित होंगे। वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यापारिक यात्रा संभव है। ये भी पढ़ेंः Budh Rashi Parivartan: बुध ने बदली राशि, इन राशि के लोगों की लाइफ में आएगा उतार-चढ़ाव, जानें किन उपायों से बुध देंगे शुभ फल
आज का राशिफल कन्या राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Kanya Rashi)
दैनिक राशिफल कन्या राशि 20 जुलाई के अनुसार मिश्रित फलदायक समय चल रहा है। किसी अनजान से संबंध स्थापित होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उपयुक्त है, पद में उन्नति के योग बन रहे हैं। कपड़े के व्यापार से जुड़े लोग आर्थिक लाभ को अर्जित करेंगे।आज का राशिफल तुला राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Tula Rashi)
दैनिक राशिफल तुला राशि 20 जुलाई के अनुसार शनिवार को तुला राशि वालों के विशिष्ट लोगों से मुलाकात, आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा। न्याय विभाग से जुड़े लोगों को असफलता का सामना करना पड़ेगा। किसी से दुश्मनी हो सकती है। प्रेम प्रसंग के चलते दुविधा में रहेंगे।आज का राशिफल वृश्चिक राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Vrishchik Rashi)
दैनिक राशिफल वृश्चिक राशि 20 जुलाई के अनुसार शनिवार को अपने दायित्वों को पूरा करने में लगे रहेंगे। किसी की इच्छा पूरी करने के लिए स्वयं जोखिम न लें। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। कोइ बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा। ये भी पढ़ेंः Budh Gochar Singh Rashi: इन राशियों पर होने वाली है धन वर्षा, बुध गोचर से करियर में मिलेगी तरक्की
आज का राशिफल धनु राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Dhanu Rashi)
शनिवार राशिफल के अनुसार धनु राशि वालों को विवेक, बुद्धि के प्रयोग से सभी कार्यों में अनुकूल फल मिलेंगे। राजकीय महत्वाकांक्षा पूरी होगी। गुप्त विरोधियों से सावधान रहें। कार्यस्थल पर अपनी क्षमता से अधिक कार्य करना पड़ सकता है। ये भी पढ़ेंः Shani Vakri Diwali: 15 नवंबर तक 3 राशियों का हो सकता है कायापलट, करियर कारोबार में दिवाली तक झेलना होगा शनि देव का कोप
आज का राशिफल मकर राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Makar Rashi)
शनिवार राशिफल के अनुसार मकर राशि वालों का रूका पैसा वापस मिल जाएगा। कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। संपत्ति संबंधी विवाद हल हो सकेंगे। सुख-शांति का वातावरण रहेगा। नौकरी में लाभ के योग हैं। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आए मौके हाथ से फिसल सकते हैं।आज का राशिफल कुंभ राशि 20 जुलाई (Aaj Ka Rashifal Kumbh Rashi)
शनिवार राशिफल कुंभ राशि के अनुसार 20 जुलाई को किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए। आपकी हिम्मत से आगे चलकर आपको बड़ी सफलता मिलेगी। घरेलू खर्च बढ़ेंगे । पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचें। ये भी पढ़ेंः Shani Vakri Diwali: 15 नवंबर तक 3 राशियों का हो सकता है कायापलट, करियर कारोबार में दिवाली तक झेलना होगा शनि देव का कोप