आज का राशिफल वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal Tula Rashi)
आज का राशिफल वृषभ राशि के अनुसार अपने व्यवहार को दुरुस्त करें, लंबे समय से चली आ रही व्यावसायिक समस्या बड़ा रूप ले सकती है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, व्यापार विस्तार की योजना के लिए किसी योग्य व्यक्ति की सलाह आगे बढ़ने में सहायक होगी।आज का राशिफल मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal Mithun Rashi)
आज का राशिफल मिथुन राशि के अनुसार जो भी काम करने जाते हैं, उसमें निराशा ही हाथ लग रही है। अपने इष्ट पर भरोसा रखें, अपनी नीयत साफ रखें और ईमानदारी से काम करें, सफल होंगे। वैवाहिक चर्चा सफल होगी। ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 15 to 21 September: मेष, वृषभ समेत 5 राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, करियर में उन्नति और आर्थिक लाभ के संकेत, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल
आज का राशिफल कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal Kark Rashi)
आज का राशिफल कर्क राशि के अनुसार नौकरी में उन्नति के अवसर मिलेंगे, दोस्तों के साथ समय बीतेगा। किसी अजनबी से संबंध मजबूत होंगे, राजनीति में अपने हुनर को आजमा सकते हैं, सफल रहेंगे। आर्थिक मामलों में सतर्क रहें।आज का राशिफल सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal Singh Rashi)
आज का राशिफल सिंह राशि के अनुसार सोमवार को दिनचर्या व्यस्ततम रहेगी, जरूरी कार्य आज भी लंबित रहेंगे। योग्यता अनुसार उपलब्धि न मिलने पर दुखी रहेंगे। मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे, परिजनों से मुलाकात सुखद रहेगी। आर्थिक मामलों में लापरवाही ना करें।आज का राशिफल कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal Kanya Rashi)
आज का राशिफल कन्या राशि के अनुसार लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक समस्या का समाधान होगा। आर्थिक निवेश करने के लिए समय अनुकूल है, नौकरीपेशा लोगों को नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। विदेश जाने के योग बन रहे हैं। ये भी पढ़ेंः Saptahik Rashifal Tula To Meen: तुला राशि वालों का इस सप्ताह हो सकता है ट्रांसफर, बाकी जानें अगले 7 दिन कैसी रहेगी किस्मत
आज का राशिफल तुला राशि (Aaj Ka Rashifal Tula Rashi)
दैनिक राशिफल तुला के अनुसार आपकी जीवनशैली से लोग प्रभावित होंगे, अतिथियों का आगमन संभव है। जरूरी दस्तावेजों को संभाल कर रखें, न्याय विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। व्यावसायिक विस्तार के लिए आर्थिक व्यवस्था सुलभ होगी।आज का राशिफल वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal Vrishchik Rashi)
दैनिक राशिफल वृश्चिक के अनुसार अपनी आगामी योजनाओं को गुप्त रखें, आपके सहज व्यवहार के कारण लोग आपका उपयोग करते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा, परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी। समय रहते जरूरी कार्य पूरे कर लें।आज का राशिफल धनु राशि (Aaj Ka Rashifal Dhanu Rashi)
दैनिक राशिफल धनु राशि 16 सितंबर के अनुसार आर्थिक समस्या का समाधान किसी परिजन की सहायता से संभव है, पिता के साथ मतभेद होगा। संतान संबंधित मामलों में समय रहते निर्णय लें, नौकरी में चल रही परेशानी कोई बड़ा रूप ले सकती है। सतर्क रहें। ये भी पढ़ेंः shradh 2024 start date: नाना नानी की आत्मा की शांति के लिए इस दिन करते हैं श्राद्ध, घर में आती है सुख समृद्धि
आज का राशिफल मकर राशि (Aaj Ka Rashifal Makar Rashi)
सोमवार राशिफल मकर राशि के अनुसार 16 सितंबर को आपकी लाइफ में आध्यात्मिक वातावरण बना रहेगा। वहां मशीनरी का प्रयोग सतर्कता पूर्वक करें, निजी जीवन की समस्या को सार्वजनिक करने से बचें। व्यवसाय में चल रही आर्थिक तंगी समाप्त होगी, जमीन जायदाद से जुड़े मामले यथावत रहेंगे।आज का राशिफल कुंभ राशि (Aaj Ka Rashifal Kumbh Rashi)
सोमवार राशिफल कुंभ राशि के अनुसार कुंभ राशि वाले समय का दुरूपयोग कर रहे हैं, अध्ययन में रूचि कम रहेगी, संतान की गलत संगति से परेशान रहेंगे। मित्रों के साथ यात्रा संभव है, रुचिकर भोजन की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा। ये भी पढ़ेंः Grah Shanti Upay: राशि अनुसार जानें इस सप्ताह के ग्रह शांति उपाय, दूर रहेगी परेशानी