वित्त— मित्रों के ऊपर खर्च करना पड़ सकता है। ख़र्चों पर काबू करने से ही आर्थिक हालात सामान्य होंगे। अनावश्यक खर्च से हर हाल में बचें।
करियर— नौकरी बदलने के लिए दिन अनुकूल है। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं। व्यवसायिक शत्रुओं से सावधान रहें। व्यवसायिक जीवन को निजी जीवन से दूर रखें। भाग्य भरोसे न रहें, परिश्रम करें।
दांपत्य व प्रेम— किसी के साथ प्रेम का चक्कर चल सकता है। प्रेम सम्बन्ध में सफलता मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में खटास हो सकती है। जीवनसाथी पर ख़र्च करना पड़ सकता है।
हेल्थ— स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। मानसिक तनाव के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है, इससे बचें। माँ बीमार हो सकती हैं, थोड़ा सचेत रहें।
लकी नंबर— 4
लकी कलर— लाइट ब्लू
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की विधिपूर्वक पूजा—पाठ करें, संभव हो तो विष्णुसहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें.