राशिफल

Todays Horoscope 10 March 2022 मीन राशिवालों के राजनीति में उन्नति के बन रहे योग

Today’s pisces Horoscope मीन राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
 

Mar 09, 2022 / 02:30 pm

deepak deewan

Aaj Ka Rashifal 16 December 2021

राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि मीन है। मीन राशि के कारक ग्रह देवगुरु बृहस्पति हैं। मीन राशि के जातकों के संबंध में ज्योतिष का मानना है कि इस राशि के जातक आशावादी और निराशावादी दोनों तरह के होते हैं। दूसरों पर बोझ बनना इनको पसंद नहीं है। इसके साथ ही यह किसी के प्रति अपनी राय जल्दी नहीं बनाते है। जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज मीन राशि के जातकों का दिन क्या कहता है.

मीन राशि— अपनी कार्यकुशलता से सभी का दिल जीत लेंगे। राजनीति में उन्नति कारक योग बनेंगे। अपनी वाक शैली को बदलें। सुख-सुविधा के साधनों पर खर्च होगा। मकान की मरम्मत पर धन व्यय होगा। धर्म में रूचि बढ़ेगी. मानसिक शांति का अनुभव होगा. पारिवारिक रीति रिवाजों का पालन करेंगे.
वित्त— रुपए—पैसों के सिलसिले में आपको बाहर यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
करियर— प्राइवेट नौकरी में परिश्रम और निष्ठा का अच्छा फल प्राप्त होगा. ईमानदारी के अच्छे परिणाम आएंगे. कार्यस्थल पर मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. व्यापार करने वाले लोगों को अपने व्यापार में अच्छा लाभ देखने को मिलेगा.
दांपत्य व प्रेम— लवमेट से सोच-समझकर मजाक करें. आप अपने प्रेम संबंधों में मिठास लाने का प्रयास करें. सफलता मिल सकती है. लाइफ पार्टनर से रिलेशनशिप में मनमुटाव हो सकता है लेकिन बाद में सब ठीक होगा. उपहार मिल सकता है.
स्वास्थ्य— आज के दिन शुरू हुई वर्जिश, मालिश आदि लंबे समय तक चल सकती है.
आज का भाग्यांक 4
आज का शुभ रंग ब्लैक
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम: का कम से कम एक माला जाप करें.

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Todays Horoscope 10 March 2022 मीन राशिवालों के राजनीति में उन्नति के बन रहे योग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.