मीन राशि— अपनी कार्यकुशलता से सभी का दिल जीत लेंगे। राजनीति में उन्नति कारक योग बनेंगे। अपनी वाक शैली को बदलें। सुख-सुविधा के साधनों पर खर्च होगा। मकान की मरम्मत पर धन व्यय होगा। धर्म में रूचि बढ़ेगी. मानसिक शांति का अनुभव होगा. पारिवारिक रीति रिवाजों का पालन करेंगे.
वित्त— रुपए—पैसों के सिलसिले में आपको बाहर यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
करियर— प्राइवेट नौकरी में परिश्रम और निष्ठा का अच्छा फल प्राप्त होगा. ईमानदारी के अच्छे परिणाम आएंगे. कार्यस्थल पर मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. व्यापार करने वाले लोगों को अपने व्यापार में अच्छा लाभ देखने को मिलेगा.
दांपत्य व प्रेम— लवमेट से सोच-समझकर मजाक करें. आप अपने प्रेम संबंधों में मिठास लाने का प्रयास करें. सफलता मिल सकती है. लाइफ पार्टनर से रिलेशनशिप में मनमुटाव हो सकता है लेकिन बाद में सब ठीक होगा. उपहार मिल सकता है.
स्वास्थ्य— आज के दिन शुरू हुई वर्जिश, मालिश आदि लंबे समय तक चल सकती है.
आज का भाग्यांक 4
आज का शुभ रंग ब्लैक
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम: का कम से कम एक माला जाप करें.