वृषभ:- आलस त्यागें। समय पर काम करें। आप की मेहनत से व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। सश्रम किए गए कार्य सफल होंगे। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। आय से अधिक व्यय न करें। आज कारोबार को बढ़ाने के लिये घर के किसी सदस्य से कोई नया सुझाव मिलेगा| आप लवमेट के साथ किसी पहाड़ी इलाके में घूमने का प्लान बनायेंगे। आज किसी सामाजिक कामकाज में आप ज्यादा बिजी हो सकते हैं, लेकिन आपको काम में सफलता जरूर मिलेगी। ऑफिस में कलिग्स आपकी काम में पूरी मदद करेंगे। सड़क क्रॉस करते समय ध्यान रखे । आज परिवारजनों के साथ खुशियों के पल बितायेंगे। आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि रहेगी।
परिवार के किसी सदस्य का विवाह संबंधी अच्छा प्रस्ताव आ सकता है। आज लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे.
वित्त- आर्थिक रूप से आज का दिन बहुत ही लाभदायक साबित होगा। इस समय फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखना अति आवश्यक है।
करियर- अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करने की जरूरत है। प्राइवेट नौकरी में टारगेट सुगमता से हासिल हो जाएगा।
दांपत्य व प्रेम- लवमेट के साथ मतभेद दूर होंगे। लाइफ पार्टनर के साथ कोई यात्रा कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- अपने खानपान व दवाइयों का विशेष ध्यान रखें।
आज का शुभ अंक- 8
आज का शुभ रंग- नीला
अनुकूल सलाह— सूर्य देव के बीज मंत्र ओम हृा हृीं हृौं स: सूर्याय नम: का जाप करें. अथवा आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
परिवार के किसी सदस्य का विवाह संबंधी अच्छा प्रस्ताव आ सकता है। आज लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे.
वित्त- आर्थिक रूप से आज का दिन बहुत ही लाभदायक साबित होगा। इस समय फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखना अति आवश्यक है।
करियर- अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करने की जरूरत है। प्राइवेट नौकरी में टारगेट सुगमता से हासिल हो जाएगा।
दांपत्य व प्रेम- लवमेट के साथ मतभेद दूर होंगे। लाइफ पार्टनर के साथ कोई यात्रा कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- अपने खानपान व दवाइयों का विशेष ध्यान रखें।
आज का शुभ अंक- 8
आज का शुभ रंग- नीला
अनुकूल सलाह— सूर्य देव के बीज मंत्र ओम हृा हृीं हृौं स: सूर्याय नम: का जाप करें. अथवा आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.