राशिफल

3 साल से घट रहे सावे, नए साल में शादी के लिए सिर्फ 33 सावे

नए साल 2016 में विवाह मुहूर्तों की कमी रहेगी, 2014 की तुलना में 2016 में 33 सावे कम होंगे जबकि वर्ष 2015 में कुल 39 सावे थे

Dec 24, 2015 / 01:59 pm

शंकर शर्मा

Jaipur news

नए साल में विवाह मुहूर्तों की कमी रहेगी। 2014 की तुलना में 2016 में 33 सावे कम होंगे। वहीं 2015 में 39 सावे थे। तीन साल से लगातार सावों की संख्या में कमी आ रही हैं। नए साल में सावों की कमी का मुख्य कारण दो माह तक शुक्र का अस्त रहना रहेगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / 3 साल से घट रहे सावे, नए साल में शादी के लिए सिर्फ 33 सावे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.