यह भी पढ़ें
Xiaomi Mi 8 SE के 128GB स्टोरेज वेरिएंट जल्द होगा सेल के लिए उपलब्ध
अगर एसी के फीचर्स की बात करें तो इसकी बॉडी बिल्ट एंटी-यूवी ABS पॉलिमर रिसाइन और मेट फिनिश है। इसके फ्रंट में एलईडी डिस्प्ले दिया गया है।इतना ही नहीं इसमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर भी है। कूलिंग की बात करें तो एसी 16m² – 21m² एरिया को कवर करेगा। इसकी खसियत यह है कि यह ठंड में भी आपके काम आएगा, क्योंकि इसमें हीटर दिया गया है। जी हां इसमें 900W इलेक्ट्रिक हीटर है। बता दें कि Mi होम ऐप से इस स्मार्ट एसी के टेंपरेचर को कंट्रोल कर सकते हैं। इस AC को रूम और ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल इसे सिर्फ सफेद रंग में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें