Xiaomi ने Mi मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और मच्छर मारने वाली डिवाइस लॉन्च किया है। इस दोनों प्रोडक्ट्स की सेल चीन में 8 जून होगी।
•Jun 05, 2018 / 01:27 pm•
Pratima Tripathi
Xiaomi ने Mi मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और मच्छर मारने वाली डिवाइस लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में पहली बार एमआई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। इसे खास करके बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इस दोनों प्रोडक्ट्स की सेल चीन में 8 जून होगी।
Xiaomi Mi Mini Scooter को 3 से 6 साल तक के बच्चे यूज कर सकते हैं। इसमें डबल स्प्रिंग ग्रैविटी के साथ स्टिरिंग सिस्टम दिया गया है जो कि बच्चों को बैलेंस बनाने में मदद करेगा।
Mi Mini Scooter के पैडल की लंबाई 567mm और चौड़ाई 134mm है। इसमें स्पीड कंड्रोल भी दिया गया है और यह 50 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 2,600 रुपए रखी गई है।
Mi Home Mosquito Repellent को मच्छर मारने के लिए तैयार किया गया है। यह डिवाइस 28 कयूबिक मीटर वाले कमरे में आसानी से काम करता है। इसका पूरा वजन 133 ग्राम है।
इसकी खासियत यह है कि ये पावर बैंक से भी काम करता है। कीमत की बात करें तो चीन में 59 चीनी युआन (करीब 600 रुपए) में बेचा जाएगा।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Home Appliances / स्मार्टफोन मार्केट में धाक जमाने के बाद अब मच्छर मारेगी Xiaomi, देखें तस्वीरें