यह भी पढ़ें
Huawei nova 3 और Nova 3i आज भारत में होगा लॉन्च, बेहतरीन कैमरे के साथ मिल रहे हैं ये फीचर्स
बता दें कि Mi होम ऐप से एसी के टेंपरेचर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी खसियत यह है कि यह ठंड में भी आपके काम आएगा, क्योंकि इसमें हीटर दिया गया है। जी हां इसमें 900W इलेक्ट्रिक हीटर है। इतना ही नहीं इसमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर भी है। कूलिंग की बात करें तो एसी 16m² – 21m² एरिया को कवर करेगा। यह भी पढ़ें
Asus ZenFone Max Pro M1 के 6GB रैम वेरिएंट की पहली सेल आज, यहां से खरीदें
गौरतलब है कि 24 जुलाई को mi के दो नए स्मार्टफोन Xiaomi ने Mi A2 और Mi A2 Lite को लॉन्च किया गया है। Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (लगभग 20,100 रुपये), 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (लगभग 22,500 रुपये) और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 28,100 रुपये) रखी गई है, जबकि Xiaomi Mi A2 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 14,400 रुपये) है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 229 यूरो (लगभग 18,400 रुपये) रखी गई है। इस दौरान कंपनी ने Mi इलेक्ट्रिक टूथब्रश और दो वेरिएंट में Mi Robot Builder को भी लॉन्च किया है।Robot Builder के दोनों वेरिएंट की कीमत 79.99 Euros (लगभग 6,450 रुपए) और टूथब्रश की कीमत 29.99 Euros (लगभग 2,418 रुपए) रखी गई है।