scriptये ऑनलाइन साइट Laptop की खरीद पर दे रही है बंपर कैशबैक, तुरंत करें बुक | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

ये ऑनलाइन साइट Laptop की खरीद पर दे रही है बंपर कैशबैक, तुरंत करें बुक

अगर आप बाज़ार में Laptop खरीदने गए हों और लैपटॉप की कीमत ज्यादा होने की वजह से नहीं खरीद सके तो आपको अब निराश होने की कोई जरूरत नहीं है।

Jun 02, 2018 / 04:38 pm

Vineeta Vashisth

laptop
1/6

नई दिल्ली: अगर आप बाज़ार में Laptop खरीदने गए हों और लैपटॉप की कीमत ज्यादा होने की वजह से नहीं खरीद सके तो आपको अब निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि पेटीएम मॉल पर कुछ लैपटॉप पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।
आगे की स्लाइड्स क्लिक कर जानें किन-किन लैपटॉप पर मिल रहा है यह अॉफर

macbook
2/6

1. Apple Macbook: इस अॉफर में पहला लैपटॉप है ऐपल मैकबुक। इस लैपटॉप को 1,04,800 रुपये की कीमत पर लिस्टेड किया गया है। जिसमें ग्राहक को 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा जिसके लिए यूजर्स को प्रोमो कोड LAPTOP10000 का इस्तेमाल करना होगा। लैपटॉप खरीदने के 24 घंटे के अंदर ग्राहक के पेटीएम वॉलेट में इसे क्रेडिट कर दिया जाएगा। 12 इंच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप को आप आसानी से कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

air
3/6

2.Apple Macbook Air: ऐपल के सस्ते वर्जन वाले इस लैपटॉप पर 7,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इस लैपटॉप को 59,990 रुपये में लिस्टेड किया गया है। मैकबुक एयर पर कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को LAPTOP7500 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा।

asus
4/6

3. Asus FX553VD-DM013: 15.6 इंच डिस्प्ले वाले इस गेमिंग लैपटॉप पर 9,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। 76,990 रुपये वाले इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce GTX ग्राफिक्स दिया गया है। इस लैपटॉप पर कैशबैक लेने के लिए आपको LAPTOP9000 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा।

dell
5/6

4.Dell Inspiron Gaming 5577: गेम्स के शौकीनों के लिए इस गेमिंग लैपटॉप का विकल्प भी उपलब्ध है। इस लैपटॉप पर 8,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसकी कीमत 66,990 रुपये है। यह लैपटॉप विंडोज 10 होम पर रन करता है जिसमें Nvidia GTX1050 ग्राफिक्स दिया गया है। इस गेमिंग लैपटॉप पर कैशबैक लेने के लिए प्रोमो कोड LAPTOP8500 का इस्तेमाल करना होगा।

inspiron
6/6

5. Dell Inspiron 7560: 15.6 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप पर 8,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। विंडोज 10 पर रन करने वाले इस लैपटॉप की कीमत 78,490 रुपये है। इस लैपटॉप पर कैशबैक लेने के लिए LAPTOP8000 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Home Appliances / ये ऑनलाइन साइट Laptop की खरीद पर दे रही है बंपर कैशबैक, तुरंत करें बुक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.