Patrika Interview: शानदार फीचर्स के साथ जून में लांच होगा देश का सबसे किफायती स्मार्टफोन
कंपनी के सबसे सस्ते पैक की कीमत 49 रुपये है जो टैक्स के बाद (58 रुपये) का पड़ेगा। इस कीमत में आपको 14 एसडी चैनल्स मिलेंगे। इनमें नेशनल ज्योग्राफिक, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट 2 और स्टार स्पोर्ट 3 जैसे चैनल्स शामिल हैं। कंपनी का दूसरा स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक भी इसकी कीमत के साथ आता है। इस पैक में भी 14 एसडी चैनल्स दिए जा रहे हैं। लेकिन इस पैक में आपको स्टार स्पोर्टस 1 हिंदी और स्टार स्पोर्टस 1 बंगला दोनों मिलेगा।
8,999 रुपये की कीमत में 32MP कैमरे वाला Infinix S4 स्मार्टफोन लॉन्च, 28 मई को पहली सेल
WhatsApp के नियमों का उल्लंघन कर रहें राजनीतिक दल, एक बार में ऐसे फॉरवर्ड करते हैं हजारों मैसेज
स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक की कीमत 79 रुपये है जो टैक्स के बाद आपको (94 रुपये) का पड़ेगा। कंपनी का यह पैक 17 चैनल्स के साथ आता है। इनमें फॉक्स लाइफ, नेट जियो वाइल्ड, नेशनल ज्योग्राफिक, स्टार गोल्ड सेलेक्ट, स्टार स्पोर्टस 1, स्टार स्पोर्टस 2, स्टार स्पोर्टस 3, स्टार स्पोर्टस 1 बंगला जैसे चैनल्स शामिल हैं। कंपनी के आखिरी स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक की कीमत 101 रुपये है। इस पैक में कंपनी कुल 21 चैनल्स ऑफर कर रही है।