यह भी पढ़ें
Xiaomi ने Floor Standing AC किया लॉन्च, गर्मी-ठंडी दोनों मौसम में कर सकते हैं यूज
इस कूलर को symphony कंपनी ने तैयार किया है और इसका नाम Symphony Cloud है। इस कूलर को स्प्लिट AC की तरह डिजाइन किया गया है ताकि ग्राहक घर या ऑफिस की दीवार पर इसे फिट कर सकें। इस कूलर के अंदर एक वाटर टैंक दिया गया है जिसमें पाइप की मदद से पानी डाल सकते हैं। बता दें कि पाइप कूलर में ही मौजूद है। अगर कूलर का वाटर टैंक फुल या खाली होता है तो अलार्म बजने लगेगा। यह भी पढ़ें