होम अप्लाएंसेज

25 मई को Realme TV और Realme Watch भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

25 मई को Realme TV और Watch भारत में होगा लॉन्च
Youtube चैनल, फेसबुक और Realme.com पर दोपहर 12:30 बजे देख सकते हैं लाइव इवेंट

May 15, 2020 / 03:52 pm

Pratima Tripathi

Realme TV, Realme Watch will Launch in India on May 25

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रियलमी में भारत में अपना पहला Realme TV और Realme Watch लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए Realme ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरु कर दिया है। साथ ही कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉम ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। Realme TV और Realme Watch की लॉन्चिंग Youtube चैनल, फेसबुक, कंपनी के अधिकारिक साइट पर देख सकते हैं। रियलमी डिजिटल इवेंट 25 मई को दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा।

https://twitter.com/hashtag/LeapToNext?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

लीक रिपोर्ट्स के मुताबित, कंपनी Realme TV को करीब 43-इंच स्क्रिन के साथ पेश कर सकती है, जो फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) के साथ हो सकता है। टीवी Android पर रन करेगा और इसमें Google Assistant को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें अधिकारिक तौर पर Netflix मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी 32-inch वेरिएंट भी पेश कर सकती है। हालांकि टीवी के फीचर्स व मॉडल को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Realme Watch

इसमें 1.4-इंच TFT डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 320×320 पिक्सल होगा। इसके अलावा पावर के लिए इसमें 160mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलेगा। इसमें कंपनी का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाएगा। Realme Watch की बाजार में सीधी टक्कर शाओमी के वॉच से देखने को मिलेगी।

Jio Rs 999 Prepaid Plan लॉन्च, 84 दिनों की वैधता और हर दिन 3GB Data

गौरतलब है कि Realme ने हाल ही में भारत में अपने दो स्मार्टफोन Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए पेश किया जाएगा। Realme Narzo 10A को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज में उतारा गया है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है। फोन की सेल 22 मई से शुरू होगी। वहीं Realme Narzo 10 को 18 मई से बेचा जाएगा। इसमें 4GB रैम व 128GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / 25 मई को Realme TV और Realme Watch भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.