Apple iPhone 11 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स
OnePlus TV स्पेसिफिकेशंसOnePlus TV में 55 इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके स्क्रीन का रिजॉल्यूशन (1920×1080) पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 95.7% का है। इसमें Dolby Vision औरHDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए इस टीवी में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 फ्रंट और 2 बैक में हैं। इस टीवी के यूजर्स को स्मार्टफोन की तरह ही तीन साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा। यूजर्स को इस टीवी में अमेजन, वूट, नेटफ्लिक्स, इरोस नाव, सन एनएक्सटी जैसे डिजिटल कंटेंट की सुविधा मिलेगी।
OnePlus TV को यूजर्स अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। अपने फोन के जरिए यूजर्स इस टीवी पर टाइपिंग और ऐप्स को बंद और खोल सकते हैं। वहीं यूजर्स स्मार्ट डिवाइस गूगल असिस्टेंट के जरिए अपनी वॉइस के कमांड से भी टीवी को चला सकते हैं। इस टीवी में लगा मैग्नेटिक प्लेट इसे प्रीमियम लुक देता है।
Tecno Spark 4 भारत में हुआ लॉन्च, 4000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा से है लैस
OnePlus TV कीमत और उपलब्धताOnePlus TV को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें से OnePlus Q1 TV की कीमत 69,990 रुपये और OnePlus Q1 TV Pro की कीमत 99,990 रुपये है। इस टीवी को बिक्री के लिए कंपनी के ऑनलाइन साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 28 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।