इससे पहले OnePlus की तरफ से LED टीवी पेश किये जा चुके हैं लेकिन इस बार अपकमिंग स्मार्ट टीवी में 65 इंच का QLED डिस्प्ले दिया जाएगा, खास बात यह है कि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह एक 4K टीवी होगा जोकि टीवी देखने का अनुभव बेहतर करेगा । नए मॉडल का डिजाइन स्लिम और बैजेल लैस होने की उम्मीद है। नया मॉडल Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करेगा । यह टीवी Google TV आधारित OxygenPlay पर काम करेगा इसके अलावा इसमें MEMC टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: दमदार साउंड और प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं Sony के नए WF-LS900N वायरलेस ईयरबड्स, जानिये कीमत
बेहतर साउंड के लिए नए टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले 70W के स्पीकर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा टीवी में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। टीवी में यूजर अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स पहले से मिलेंगे। वैसे तो इस नए टीवी की कीमत 7 फरवरी के दिन ही पता चलेगी, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 60,000 रुपये के भीतर ला सकती है। इसकी सेल अमेजन और फ्लिपकार्ट से की जाएगी।