होम अप्लाएंसेज

Motorola ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola स्मार्ट टीवी को 6 स्क्रीन साइज में पेश किया गया है
Motorola स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये

Sep 16, 2019 / 03:34 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: Motorola ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टीवी को छह स्क्रीन साइज में पेश किया है। इनमें 21, 43 Full HD, 43 Ultra HD, 50, 55 और 65 साइज के टीवी शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 13,999, 24,999, 29,999, 33,999, 39,999 और 64,999 रुपये है। इन टीवी को बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर 29 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें

BB King: जानें कौन हैं ये मशहूर सिंगर, जिनकी याद में वीडियो वाला Google Doodle बनाया गया

मोटोरोला स्मार्ट टीवी फीचर्स

यह स्मार्ट टीवी autotunex डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें HDR10, Dolby Vision, MEME, IPS LCD स्क्रीन दिया गया है। साउंड के लिए कंपनी ने amphi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो 30W फ्रंट फेसिंग डॉल्बी ऑडियो स्पीकर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Mali 450 GPU दिया गया है। इन टीवी में 2.25 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें

64MP कैमरा वाले Realme XT की आज पहली सेल, Reliance Jio की तरफ से मिल रहा 5,750 रुपये तक का कैशबैक

यह भी पढ़ें

Jio Fiber इफेक्ट, 100mbps की स्पीड के साथ 1TB डाटा ऑफर कर रही है ये कंपनी

ये कंपनियां भी ला रही अपना स्मार्ट टीवी

बता दें चीनी कंपनी शाओमी ( Xiaomi ) भी अपने नए स्मार्ट टीवी को 17 सितंबर यानी कल भारत में लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल इसके स्पेसिफिकेशंस और स्क्रीन साइज की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कंपनी हेड मनु जैन के ट्विटर से पता चलता है कि इस LED स्मार्ट टीवी का स्क्रीन साइज बड़ा होगा। मालूम हो टीवी सेंगमेंट की रेस में वनप्लस ( OnePlue ) का टीवी भी जल्द ही भारतीय मार्केट में आने वाला है। ऐसे में मार्केट में सस्ते स्मार्ट टीवी की नई रेंज देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

Weekly Recap: बस एक क्लिक में जानें iPhone 11 सीरीज की लॉन्चिंग से लेकर 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन के बारे में

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Motorola ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.