Metz ने भारत लॉन्च किए 4 नए Android TV
Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा Metz Android TV
•Jun 29, 2019 / 01:03 pm•
Pratima Tripathi
HD रिजॉल्यूशन के साथ M32E6 को 12,999 रुपये में, Full HD रिजॉल्यूशन के साथ M40E6 को 20,999 रुपये में, 4K रिजॉल्यूशन के साथ M50G2 को 36,999 रुपये में और 4K रिजॉल्यूशन के साथ M55G2 को 42,999 रुपये में उतारा गया है।
ये चारों स्मार्ट टीवी हैं जो एंड्रॉइड टीवी 8.0 पर काम करता है। इसमें YouTube, गूगल प्ले मूवीज़, Hotstar और Netflix समेत कई सारे ऐप्स पहले से मौजूद हैं।
टीवी में गूगल असिसिटेंट फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप वॉयस रिमोट से कर पाएंगे।
एंड्रॉइड टीवी इंटरफेस के माध्यम से Google Play स्टोर को एक्सेस किया जा सकता है।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Home Appliances / Metz ने भारत में लॉन्च किए 4K रिजॉल्यूशन वाले 4 नए Android TV, ये खास फीचर्स हैं मौजूद