होम अप्लाएंसेज

इस कंपनी ने भारत में 55 इंच वाला स्मार्ट TV किया लॉन्च, शाओमी को मिलेगी टक्कर

JVC ने 55-Inch 4K Smart Quantum LED TV किया लॉन्च
38,999 रुपये है स्मार्ट टीवी की कीमत
Flipkart से खरीद सकते हैं ये स्मार्ट टीवी

Apr 09, 2019 / 01:08 pm

Pratima Tripathi

JVC ने भारत में 55 इंच वाला स्मार्ट TV किया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: जापान की कंपनी JVC ने भारत में 55-Inch 4K Smart Quantum LED TV लॉन्च किया है। इसकी कीमत 38,999 रुपये रखी गयी है। इसे स्मार्ट टीवी को ग्राहक फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से खरीद सकते हैं। इसमें quantum-backlit LED है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल्स है।
यह भी पढ़ें

Redmi Go ओपन सेल में उपलब्ध, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

55-Inch 4K Smart Quantum LED TV के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए 50W का साउंड आउटपुट दिया गया है। वहीं फ्रंट फेसिंग स्पीकर स्क्रीन के नीचे की ओर दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस स्मार्ट टीवी में क्वॉड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें

100MP कैमरे के साथ Lenovo Z6 Pro इस महीने होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूजर इंटरफेस दिया गया है। इसमें पहला CUI और दूसरा Sensywall है। इसके अलावा हार्डवेयर कनेक्टिविटी के लिए TV में 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मौजूद हैं। साथ ही ये HDR को भी सपोर्ट करता है। बता दें कि टीवी में पहले से ही कई ऐप्स इंस्टॉल मिलेंगे जैसे- Hotstar, YouTube और Netflix। 55-Inch 4K Smart Quantum LED TV में ग्राहकों को दो रिमोट भी मिलेगा। इसमें पहला स्टैंडर्ड रिमोट और दूसरा स्मार्ट रिमोट QWERTY की बोर्ड के साथ है।
यह भी पढ़ें

Vodafone के 10 वाले रिचार्ज पर मिलेगा लाइफटाइम वैधता, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

JVC 55-Inch 4K Smart Quantum LED TV की बाजार में सीधी टक्कर Xiaomi के Mi LED TV 4 Pro 55-inch के साथ देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने अपने इस टीवी के दाम में 7,000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद ग्राहक इसे 47,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Mi LED TV 4 Pro 55-inch के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4K डिस्प्ले दिया गया है, जिसे कंपनी ‘फ्रेमलेस डिस्प्ले’ कहती है। इसके किनारों का साइज केवल 4.9 mm है। इसमें क्वैड-कोर Amlogic Cortex A53 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
Mi LED TV 4 Pro 55 इंच में जबरदस्त साउंड के लिए दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, 1 ईथरनेट पोर्ट, 1 AV पोर्ट और 1 S/PDIF पोर्ट, TV ब्लूटूथ 4.2 और Wifi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / इस कंपनी ने भारत में 55 इंच वाला स्मार्ट TV किया लॉन्च, शाओमी को मिलेगी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.