होम अप्लाएंसेज

पूरे दिन चलाएं AC फिर भी बिल आएगा 1000 रुपए से कम, बस फॉलो करें ये टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपके घर का बिलजी बिल कम आएगा और बिना किसी टेंशन के दिन-रात कूलर और एसी का यूज कर सकेंगे।

May 30, 2018 / 12:00 pm

Pratima Tripathi

पूरे दिन चलाएं AC फिर भी बिल आएगा 1000 रुपए से कम, बस फॉलो करें ये टिप्स

नई दिल्‍ली: गर्मी आते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले ख्याल आता है कि अब तो बिजली का बिल सबसे ज्यादा आएगा, लेकिन इस तपती गर्मी से बिना कूलर, एयर कंडीशनर और फ्रिज के रह पाना मुश्किल है। ऐसे में जरूरी है कि इनका इस्तेमाल करने से पहले इसकी मैंटिनेंस करा लें, क्योंकि खराब इलेक्ट्रोनिक चीजों के इस्तेमाल से बिजली का बिल ज्यादा आता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपके घर का बिलजी बिल कम आएगा और बिना किसी टेंशन के दिन-रात कूलर और एसी का यूज कर सकेंगे।
गर्मी में सबसे ज्यादा एसी का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसे यूज करने से पहले कई बातों का ध्यान देना जरूरी है ताकी बिजली की ज्यादा खपत न हो पाए। ऐसे में जरूरी है कि रात में सोते समय टाइमर सेट कर लें ताकि एसी ऑटोमैटिक ही बंद हो जाए। इससे काफी हद तक बिजली के बिल को ज्यादा आने से रोका जा सकता है। इसके अलावा एसी को जब भी चलाएं उसे 28 या 30 डिग्री पर रखे और फिर धीरे-धीरे इसके तापमान को कम करें ऐसे करने से एसी कम पावर लेता है और बिजली बिल कम आता। इसके अलावा इनवर्टर एसी का इस्तेमाल करके भी बिल बचा सकते हैं।
इतना ही नहीं कोशिश करें कि सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल ज्यादा यूज हो, क्योंकि गर्मी के मौसम में धूप बहुत ज्यादा होती है और इस धूप से आप सोलर पैनल के जरिए बिजली पैदा कर सकते हैं। हालांकि कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो इसका उपयोग करने से बचते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / पूरे दिन चलाएं AC फिर भी बिल आएगा 1000 रुपए से कम, बस फॉलो करें ये टिप्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.