यह भी पढ़ें
Redmi Y3 की आज पहली फ्लैश सेल, Airtel दे रहा 1,120GB 4G डेटा FREE
बता दें कि चेन्नई में Hathway के चार प्लान एक्टिव हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 949 रुपये है और इन सभी प्लानों में यूजर्स को 100Mbps से लेकर 300Mbps की स्पीड डेटा मिलता है। यानि अगर सब्सक्राइबर्स ने 100Mbps वाले प्लान को तीन महीने के लिए सब्सक्राइब किया है तो उसकी कीमत 2,847 रुपये होगी और इस प्लान में 1TB डाटा प्रति माह की FUP लिमिट है। हालांकि इसका लाभ फिलहाल चेन्नई यूजर्स ही उठा सकते हैं, लेकिन Hathway ने ऐलान किया है कि इस ऑफर को जल्द ही वो Hyderabad समेत कई शहरों में भी पेश करेगा। यह भी पढ़ें