scriptअगर मिल रहे हैं ये सिग्नल तो समझिए खतरे में है आपका फ्रिज, ऐसे लगाएं पता | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

अगर मिल रहे हैं ये सिग्नल तो समझिए खतरे में है आपका फ्रिज, ऐसे लगाएं पता

अगर आपको लगता है कि आपका फ्रिज सही से काम नहीं कर रहा या ज्यादा बिजली की खपत कर रहा है, तो यह ख़बर आपके लिए जरूरी हो सकती है।

Jul 14, 2018 / 03:02 pm

Vishal Upadhayay

refregerator
1/5

नई दिल्ली: अगर आपके घर में रेफ्रिजरेटर है और वह काफी पुराना हो गया है। वहीं, अगर आपको लगता है कि आपका फ्रिज सही से काम नहीं कर रहा या ज्यादा बिजली की खपत कर रहा है, तो यह ख़बर आपके लिए जरूरी हो सकती है। आज हम आपको फ्रिज से जुड़ी 5 ऐसेे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप यह निर्णय ले सकते हैं कि फ्रिज बदला जाए या नहीं।

hot
2/5

2. आपके फ्रिज से लगातार पानी लीक हो रहा है और इसके रबर कोटिंग पर पानी जम रहा हो तो, अब फ्रीज बदलने का समय आ गया है।

cold
3/5

3. अगर आपका फ्रिज पहले से ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझ जाएं की अब इस फ्रिज का समय खत्म होने जा रहा है। हालांकि, फ्रिज के पिछे का हिस्सा गर्म रहता है, जो की एक सामान्य बात है।

only
4/5

4. आप जब भी फ्रिज का डोर खोलते होंगेे तो आपको इसमें लगा मोटर चलता हुआ सुनाई देता होगा। इसका कारण यह है कि मोटर फ्रिज के अंदर का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए चलने लगता है। लेकिन आपके फ्रिज का डोर बंद है तब भी इसमें लगा मोटर चल रहा है तो समझ जाएं की यह फ्रिज को ठंडा करने की लगातार कोशिश कर रहा है। ऐसे में अब आप इस फ्रिज को जल्द ही बदल दें।

bill
5/5

5. आपका फ्रिज अगर पहले से ज्यादा बिजली की खपत कर रहा है और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है, तो अब आपको नया फ्रिज खरीदने की जरूरत है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Home Appliances / अगर मिल रहे हैं ये सिग्नल तो समझिए खतरे में है आपका फ्रिज, ऐसे लगाएं पता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.