यह भी पढ़ें
Panasonic के इस स्मार्टफोन में नहीं है सेल्फी कैमरा फिर भी कीमत है 1 लाख, जानें ऐसा क्या है ख़ास
कितने में मिलता है फ्रिज दिल्ली के इस मार्केट में मात्र 6,000 रुपये से फ्रिज की कीमत शुरू होती है। यहां पर Whirlpool, Samsung, LG, Hitachi जैसी कई ब्रैंडेड कंपनियों के रेफ्रीजरेटर मौजूद हैं। जो अपनी MRP से काफी सस्ते में मिल जाते हैं। यहां सैमसंग का 5 डोर वाला फ्रिज, जिसकी कीमत 2.30 लाख है उसे 75,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी शोरूम में किसी भी फ्रिज की जितनी भी किमत हो उसके आधे से भी कम दाम पर यहां सेे फ्रिज को खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें