यह भी पढें- OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, Amazon पर होगी एक्सक्लूसिव सेल Mi LED TV 4 Pro में 4K डिस्प्ले दिया गया है, जिसे कंपनी ‘फ्रेमलेस डिस्प्ले’ कहती है। इसके किनारों का साइज केवल 4.9 mm है। इसमें क्वैड-कोर Amlogic Cortex A53 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Mi LED TV 4 Pro 55 इंच में जबरदस्त साउंड के लिए दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, 1 ईथरनेट पोर्ट, 1 AV पोर्ट और 1 S/PDIF पोर्ट, TV ब्लूटूथ 4.2 और Wifi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें