होम अप्लाएंसेज

एयरटेल दिवाली धमाका, Airtel Digital TV HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में भारी कटौती

Airtel Digital TV HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में कटौती
1,300 रुपये में खरीद सकते हैं Airtel Digital TV HD सेट-टॉप बॉक्स

Oct 15, 2019 / 01:03 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने डिजिटल टीवी एचडी (Airtel Digital TV HD) और एसडी सेट-टॉप बॉक्स (SD Set-Top Box) की कीमतों में भारी कटौती की है। अगर दिवाली के खास मौके पर सेट-टॉप बॉक्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Airtel Digital TV HD सेट-टॉप बॉक्स को महज 1,300 रुपये और SD सेट-टॉप बॉक्स को 1,100 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इससे पहले HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,800 रुपये थी। हालांकि इस कीमत में यूजर्स को डीटीएच पैक नहीं मिलेगा। यानी Airtel Digital TV HD सेट-टॉप बॉक्स खरीदने के बाद चैनल्स देखने के लिए अलग से प्लान खरीदना होगा।

इससे पहले कंपनी ने Airtel Digital TV All Channels Pack पेश किया था, जिसमें 226 चैनल मौजूद है। एयरटेल डिजिटल टीवी ऑल चैनल्स पैक में सब्सक्राइबर्स को एंटरटेंमेंट, इंफोटेंमेंट, न्यूज और स्पोर्ट्स समेत कई बेहतरीन चैनल्स देखने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं इस नए प्लान में गुजराती सिनेमा, ETV2, जेमिनी TV HD, जया मैक्स, खुशी TV, न्यूज 18 कन्नड़, सूर्या मूवीज, ZEE बांग्ला HD, ZEE पंजाबी और ZEE तमिल HD चैनल्स शामिल हैं। वहीं Disney, Disney International HD, निक, पोगो और Sony Yay जैसे कई शानदार किड्स चैनल भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें

Realme X2 Pro लॉन्च, 30 मिनट में होगा 80 फीसदी चार्ज, जानिए कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इस प्लान को 1,675 रुपये में पेश किया गया है, जिसमें 1,315 रुपये पैक चार्ज और 360 रुपये NFC शुल्क शामिल है। इस पैक की वैधता 1 महीने की है। इस प्लान को यूजर्स My Airtel ऐप या फिर एयरटेल डिजिटल टीवी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं। बता दें कि एयरटेल ने इस साल मई में लॉन्ग-टर्म डीटीएच पैक भी लॉन्च किया था। बता दें कि पिछले महीने Airtel Xstream Box को लॉन्च किया गया था, सेट-टॉप बॉक्स Android 9.0 Pie पर चलता है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / एयरटेल दिवाली धमाका, Airtel Digital TV HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में भारी कटौती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.