यह भी पढ़ें
Honor 8X के रेड वेरिएंट की आज सेल, जानिए कीमत और फीचर्स
फीचर इसकी स्क्रीन 19 इंच है। इसके खासियत यह है कि कम दाम में आपको एचडीएमआई आउटपुट भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें यूएसबी मल्टीमीडिया और पीसी कनेक्टिविटी भी मिलेगा। टीवी पैनल की साइड में 2 स्पीकर मौजूद है। इसके 12W स्पीकर से क्लियर ऑडियो आउटपुट आने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें
Redmi Note 6 Pro की आज फ्लैश सेल, JIO दे रहा 2400 का कैशबैक
इतना ही नहीं कंपनी ने 24 से 65 इंच की श्रेणी में भी टीवी पेश किए हैं। हालांकि इसके 10 मॉडल ही बाजार में उतारे गए हैं। भारतीय ब्रैंड Detel के एमडी और फाउंडर योगेश भाटिया ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे किफायती टेलिविजन है, जिसे ग्राहक टेलिविजन डीटल की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अभी भी देश के 33 से 34 प्रतिशत घरों में टीवी नहीं है और इसी को ध्यान में रख कर इस टीवी को पेश किया गया है ताकि हर घर में टीवी हो। यही वजह है कि इस अभियान का नाम ‘हर घर टीवी’ रखा गया है। यह भी पढ़ें