यह भी पढ़ें
साप्ताहिक समीक्षा: भारतीय शेयर बाजार में भारत-पाक के बीच तनाव दिखा असर, रहा भारी उतार-चढ़ाव
D42E50S LED TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 700000:1 डायनमिक कॉन्ट्रास्ट रेश्यो वाला स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजूलेश 1920×1080 पिक्सल है। TV में Cortex-A53 क्वार्ड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 20W के बॉक्स स्पीकर भी दिए गए हैं, जो 5 अलग ऑडियो मोड्स के साथ है, जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Smart TV में कनेक्टिविटी के लिए 3HDMI, 2USB पोर्ट, AV In, TFT कार्ड स्लॉट जैसे पोर्ट भी दिए हैं। इतना ही नहीं D42E50S LED TV में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही स्मार्ट टीवी में पावरसेविंग मोड भी दिया गया है। सबसे अहम फीचर की बात करें तो इसमें ब्राइटनेस कंट्रोल के लिए ऑटोमेटिक मोड दिया गया है जो यूजर्स का काफी पसंद आने वाला है।
Daiwa ने अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए TV App स्टोर फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से ग्राहक अपने पसंदीदा ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस Smart TV में WiFi फीचर भी दिया गया है, जिसके जरिए Youtube जैसे App आसानी से देख सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें M-कास्ट फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन को TV से कनेक्ट करके मूवी या फिर गाना सुन सकते हैं।