होम अप्लाएंसेज

आपके हाथ के पंजे जितना है ये AC, कमरे को बना देगा शिमला, पावर बैंक से कर सकते हैं चार्ज

कूलर के दाम में खरीदें नया AC
USB केबल की मदद से कर सकते हैं चार्ज
ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं एसी

May 18, 2019 / 02:24 pm

Pratima Tripathi

आपके हाथ के पंजे जीतना है ये AC, नहीं लगती बिजली, पावर बैंक से कर सकते हैं चार्ज

नई दिल्ली: इन दिनों गर्मी से हर कोई परेशान है और इससे बचने के लिए घर में कूलर या एसी का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन इस बीच बिजली बिल की भी टेंशन लोगों को सताती है कि अगर बिल ज्यादा आया तो घर का बजट खबरा हो जाए। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बाजार में कूकल के दाम में एसी को भी बेचा जा रहा है। इस एसी की खासियत है कि इससे बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता है और घर में जगह भी कम लेता है। इसके अलावा इस एसी का वजन भी अन्य AC के मुकाबले कम है।

यह भी पढ़ें

Oppo F11 की आज सेल, Paytm मॉल से खरीदने पर 3,600 रुपये का मिलेगा कैशबैक

इस ऐसी का नाम Ivation GDM20 Thermo-Electric Dehumidifier है जिसे कूलिंग फैन के नाम से भी जाना जाता है। इसकी बाजार में कीमत 5,757 रुपये में है। इस एसी की खासियत है कि इसमे आइस ट्रे दिया गया है जिसमें आइस क्यूब्स रखे जाते है जो कमरे को ठंडा करता है। इसमें ब्लेडलेस विंग्स लगे हुए हैं जिससे चार से पांच फीट की दूरी तक हवा पहुंच सकती है। इसके अवाला आप इस ऐसी को USB केबल की मदद मोबाइल चार्जर, लैपटॉप, कंप्यूटर और पावर बैंक से चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें

डुअल रियर कैमरा और फेस अनलॉक फीचर से लैस Itel का नया Smartphone लॉन्च, मात्र 4,999 रुपये है कीमत

Ivation GDM20 Thermo-Electric Dehumidifier को आज कहीं भी ले जा सकते हैं। तो आज ही इस शानदार एसी को अपने घर का हिस्सा बनाएं। इसमें ग्रहाक ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों अमेजन और फ्लिपकार्ट भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ एसी बेच रही हैं। ताकि लोग गर्मी से परेशान न हो।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / आपके हाथ के पंजे जितना है ये AC, कमरे को बना देगा शिमला, पावर बैंक से कर सकते हैं चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.