होम अप्लाएंसेज

3,834 रुपये में मिल रहा है 45,000 वाला AC, मिलेगी 1 साल की वारंटी

Flipkart Cooling Days sale शुरू
22,999 रुपये में खरीद सकते हैं AC
कंपनी दे रही 1 साल की प्रॉडक्ट वारंटी

Mar 29, 2019 / 11:01 am

Pratima Tripathi

3,834 रुपये में मिल रहा है 45,000 वाला AC, मिलेगी 1 साल की वारंटी

नई दिल्ली: गर्मी शुरू होने के साथ ही लोगों ने एयर कंडीशन, रेफ्रिजरेटर और कूलर खरीदना शुरू कर दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये सारी चीजें आधे से कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, Flipkart Cooling Days sale शुरू हो गया है, जो 28 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। इस सेल में क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए EMI पर सामान खरीदने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढें- इस दिन Redmi Note 7 Pro खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

Flipkart सेल में आप 45,000 वाले एयर कंडीशन को मात्र 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए EMI पर खरीदने पर आपको 10 फीसदी का और डिस्काउंट मिलेगा। अगर MarQ कंपनी के स्प्लिट एसी की बात करें तो इसे ग्राहक 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बाजार में कीमत 45,000 रुपये है। EMI पर यही एसी खरीदने पर आपको प्रतिमाह सिर्फ 3,834 रुपये देने होंगे। साथ ही इस एसी पर कंपनी की तरफ से 1 साल की प्रॉडक्ट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर की वारंटी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

ज्यादा सुरक्षित हुआ Whatsapp, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डार्क मोड फीचर लॉन्च !

यह भी पढ़ें

Xiaomi Poco F1 को कम कीमत में खरीदने का आज आखिरी मौका, जानिए ऑफर

Voltas के 1.5 टन स्प्लिट एसी को 29,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बाजार में कीमत 50,000 रुपये हैं। वहीं गोदरेज के 185 लीटर वाले सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर को flipkart cooling days sale में मात्र 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बाजार में कीमत 14,560 रुपये है। साथ ही अगर इसे आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो 10 फीसदी का और डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही Bajaj के कूलर को 4,899 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बाजार में कीमत 6,490 रुपये हैं। साथ ही 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके बाद इसे बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / 3,834 रुपये में मिल रहा है 45,000 वाला AC, मिलेगी 1 साल की वारंटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.