होम अप्लाएंसेज

धनतेरस पर जब खरीदना हो बेस्ट Side-by-Side Refrigerator, ये सस्ते ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद! Amazon पर मिल रही बेस्ट डील

आपकी फैमिली बड़ी है और इस फेस्टिव सीजन में आप नया रेफ्रीजिरेटर लेने की सोच रहें हैं,तो हम आपको कुछ बढ़िया साइड-बाय-साइड रेफ्रीजिरेटर (Side-by-Side Refrigerator)के मॉडल्स बता रहें हैं।

Oct 21, 2022 / 02:23 pm

Bani Kalra


Dhanteras 2022:
आपकी फैमिली बड़ी है और इस फेस्टिव सीजन में आप नया रेफ्रीजिरेटर लेने की सोच रहें हैं,तो हम आपको कुछ बढ़िया साइड-बाय-साइड रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स बता रहें हैं। ये रेफ्रीजिरेटर आपको बेहतरीन डिज़ाइन और स्पेस से लैस मिल जाते हैं। इसके साथ ही आपको इनमें कई एडवांस फीचर्स भी मिल जाएंगे, आइए डिटेल में आपको इन ब्रांड्स के फीचर्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं…

 

AmazonBasics Side-by-Side Refrigerator

सबसे पहले बात अमेज़न बेसिक्स के रेफ्रीजिरेटर की करते हैं,जो 564 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। यह 5 या उससे ज़्यादा मेंबर वाली फैमिली के लिए अच्छा मॉडल साबित हो सकता है। यह मॉडल ऑटो डीफ्रॉस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो एक्स्ट्रा बर्फ जमने से रोकता है और इसमें आपको वाटर डिस्पेंसर की मशीन भी मिल जाती है। इस प्रोडक्ट में 347 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 217 लीटर की फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। इसके अलावा आपको मल्टी एयरफ्लो सिस्टम, साइलेंट ऑपरेशन और एनर्जी एफिशिएंट जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं। सिल्वर स्टील कलर में यह मॉडल आपको ऑनलाइन 49,490 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल प्रोडक्ट और 5 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ मिल जाएगा।


Hisense Side-by-Side Refrigerator

अब बात करते हैं Hisense ब्रांड के साइड-बाय-साइड रेफ्रीजिरेटर की जो 564 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा। इसमें आपको वाटर डिस्पेंसर की सुविधा भी मिल जाती है। इस मॉडल में आपको 347 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 217 लीटर की फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। यह प्रीमियम रेफ्रीजिरेटर है जिसमें फ्रॉस्ट-फ्री फंक्शन मिलता है जो आइस बिल्ड-अप नहीं होने देता और ऑटो-डीफ्रॉस्ट करता है। यह प्रोडक्ट आपको डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर,स्पिल प्रूफ मज़बूत एडजस्टेबल ग्लास शेल्फ,एनर्जी सेविंग और लो नॉइज़ फीचर से भी लैस मिल जाता है। यह प्रोडक्ट ब्लैक स्टेनलेस स्टील फिनिश में ऑनलाइन 55,990 रुपये की कीमत और 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 


Midea Side-by-Side Refrigerator

आखिरी में आपको Midea ब्रांड के साइड-बाय-साइड रेफ्रीजिरेटर के बारे में जानकारी देते हैं। यह प्रोडक्ट 584 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा,जो बड़ी साइज फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह प्रीमियम रेफ्रिजरेटर है जिसका डिज़ाइन बेहद ख़ूबसूरत है और यह आपके किचन में रखा हुआ अच्छा भी दिखेगा। इसमें आपको 381 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 203 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। इसके साथ ही यह मॉडल इन्वर्टर कंप्रेसर, एंटी बैक्टीरियल गैस्केट और बिल्ड-इन स्टेबलाइजर फीचर्स से भी लैस मिलता है। शेल्फ टाइप की बात करें तो इस रेफ्रिजरेटर में 4 स्पिल प्रूफ सॉलिड ग्लास शेल्फ, 4 फ्रीजर कम्पार्टमेंट और 1 रिमूवेबल रैक मिल जाता है। इस प्रोडक्ट को सिल्वर कलर में ऑनलाइन 54,990 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है,जिसके साथ आपको 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी मिल जाती है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / धनतेरस पर जब खरीदना हो बेस्ट Side-by-Side Refrigerator, ये सस्ते ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद! Amazon पर मिल रही बेस्ट डील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.