होम अप्लाएंसेज

आपके घर के लिए बेस्ट हैं ये प्रीमियम 43 इंच वाले 4K UHD Smart TV, पिक्चर क्मवालिटी से लेकर साउंड है दमदार

यहां हम आपके लिए 43 इंच के स्मार्ट टीवी के कुछ मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपको पसंद आएंगे। ये स्मार्ट टीवी कई एडवांस फीचर्स से लैस है और साथ ही आपके बजट में भी आ जाएंगे।

Sep 29, 2022 / 02:51 pm

Bani Kalra

 

बड़े साइज के टीवी में फिल्म देखने का अपना ही मज़ा है,क्योंकि इसमें आपको कलर और पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है। आप भी इस फेस्टिव सीजन अगर नया टीवी लेने की सोच रहें हैं या फिर पुराना टीवी अपग्रेड करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऑप्शंस बता रहें हैं। हम आपके लिए 43 इंच के स्मार्ट टीवी के कुछ मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपको पसंद आएंगे। ये स्मार्ट टीवी कई एडवांस फीचर्स से लैस है और साथ ही आपके बजट में भी आ जाएंगे। आइए डिटेल में आपको इन स्मार्ट टीवी के मॉडल्स के बारें में सारी जानकारी देते हैं –


LG 43 4K UHD Smart TV

एलजी का स्मार्ट टीवी आपकी पसंद बन सकता है, जो 43 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आता है। यह एलईडी स्मार्ट टीवी आपको 1080p रिज़ॉल्यूशन से लैस मिलता है जिसका रिफ़्रेश रेट 60 Hz है। यह 4K UHD स्मार्ट TV आपको कई फीचर्स से के साथ मिल जाएगा जिसमें उम्दा साउंड और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी तो शामिल ही है,लेकिन इसके साथ ही Google हैल्प, अमेज़ॅन एलेक्सा और ऐप्पल एयरप्ले से स्मार्ट वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी मिल जाती है। इसमें आप कई OTT ऐप्स का मज़ा भी उठा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, ब्लूटूथ, एक्सटर्नल ड्राइव सपोर्ट और Wifi का फीचर भी मिल जाता है। आप इस स्मार्ट टीवी को ऑनलाइन 34,820 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिसके 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

onelus.jpg

 

OnePlus 43 4K UHD Smart TV

वनप्लस का 43 इंच का स्मार्ट टीवी भी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो 4K अल्ट्रा HD (3840×2160) और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साउंड के मामले में इस स्मार्ट टीवी में 24 वॉट आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो और Dolby Atmos डिकोडिंग का फीचर भी मिलता है। इसके स्मार्ट फीचर्स में आपको Google Assistant, Chromecast, Miracast और ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ-साथ अनगिनत ओटीटी ऐप्स जैसे कि Netflix, Youtube, Prime Video, Hotstar, SonyLiv, Hungama, JioCinema, Zee5 और Eros Now भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी और डिस्प्ले की बात करें इसमें 3 HDMI पोर्ट,2 USB पोर्ट और डुअल-बैंड Wi-Fi की सुविधा मिलती है। वहीं डिस्प्ले में यह स्मार्ट टीवी बेज़ेल-लेस डिज़ाइन, HDR10+ HDR10 का डिकोडिंग, HLG, 1 बिलियन कलर और MEMC के साथ गामा इंजन से लैस मिल जाता है। यह स्मार्ट टीवी ऑनलाइन 26,999 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है,जिसके साथ कंपनी 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

samsung.jpg


Samsung 43 4K UHD Smart TV

अब आपको सैमसंग ब्रांड के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताते हैं, जो क्रिस्टल 4K UHD (3840×2160) रेसोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 1 USB पोर्ट की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही डिस्प्ले में अल्ट्रा HD (4k) LED पैनल,एक बिलियन कलर, एयर स्लिम डिज़ाइन और HDR 10+ को भी सपोर्ट करता है। साउंड के मामले में 20 वॉट आउटपुट, डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ पावरफुल स्पीकर और Q सिम्फनी का ऑप्शन भी मिलता है। आखिरी में आपको इसके स्मार्ट फीचर्स के बारे में बताए तो आप Prime वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, Zee5 और बहुत से ऐप इस टीवी में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको टैप व्यू, PC मोड, यूनिवर्सल गाइड, वेब ब्राउज़र और स्क्रीन मिररिंग की सुविधा भी मिलती है। यह स्मार्ट टीवी ऑनलाइन 28,969 रुपये की कीमत के साथ 1 साल की वारंटी पर ख़रीदा जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / आपके घर के लिए बेस्ट हैं ये प्रीमियम 43 इंच वाले 4K UHD Smart TV, पिक्चर क्मवालिटी से लेकर साउंड है दमदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.