होम अप्लाएंसेज

Best Microwave Oven: ये हैं आपके किचन के लिए बेस्ट माइक्रोवेव ओवन, महज 12 मिनट में बन जाता है Pure Ghee

Best Microwave Oven under 25000: अगर आप अपने किचन के लिए एक बेस्ट माइक्रोवेव ओवन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके किचन के हर काम को आसान और मिनटों में कर देंगे।

Apr 19, 2023 / 08:31 pm

Bani Kalra

Best Microwave Oven

Best Microwave Oven: आज के समय में माइक्रोवेव हर किचन की जरूरत बन गया है। खसकर मेट्रो शहरों में ज्यादातर फैमिलीज इसे अपना रहे हैं। इस समय मार्केट में सोलो माइक्रोओवन और माइक्रोवेव ओवन बाजार में मौजूद हैं जोकि अलग-अलग ढंग से काम करते हैं। जहां सोलो माइक्रोओवन हीटिंग और डीफ्रोस्टिंग के काम बढ़िया तारीके से करता है वहीं माइक्रोवेव ओवन और भी अधिक काम कर सकता है जिसमें बेकिंग और ग्रिलिंग शामिल है। इस तरह माइक्रोवेव ओवन आपके किचन को काफी वर्स्टाइल बना देता है। अगर आप अपने किचन के लिए एक बेस्ट माइक्रोवेव ओवन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके किचन के हर काम को आसान और मिनटों में कर देंगे… आइये जानते हैं।



LG 32L Convection Microwave Oven: 

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का नया 32 लीटर वाला Convection Microwave Oven (Model: MJEN326PK) आपके किचन के बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह न सिर्फ स्मार्ट है बल्कि इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जोकि आपको शायद ही किसी अन्य प्रोडक्ट्स में मिले। यह नए डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है। यह 32L क्षमता के साथ आता है। LG 32 L कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन में आप कई प्रकार की डिश आसानी से बना सकती हैं।

खाना गर्म करने से लेकर आप इसमें महज 12 मिनट में घी तक बना सकते हैं और वो भी एक दम प्योर। इसमें आप रोटी, डाइट फ्राई, पाश्चुरीकृत दूध, पनीर/दही, इंडियन फ़ूड, चाय/डेयरी डिलाइट, बेकरी मेनू, यूटिलिटी कॉर्नर फूड्स भी आसानी से बना सकते हैं इस माइक्रोवेव में दिए गये ऑटो कुक फीचर की मदद से आप अपने दिल की ध्यान भी रख सकते हैं क्योंकि यह आपको 30 से ज्यादा हेल्थी फ़ूड बनाने में मदद करता है। इसमें डाइट फ्राई सुविधा आपको कम से कम तेल के उपयोग के साथ व्यंजनों को तैयार करने देती है। आप समोसे, गुजिया, पकौड़े और बहुत कुछ बना सकते हैं और वो भी 88% कम तेल में…

इस माइक्रोवेव ओवन को क्लीन करना भी है। रेगुलर यूज़ के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। यह तेजी से काम करता है और आपकी बिजली की भी बचत करता है। इसका ग्लास टच और डायल स्पर्श काफी फ़ास्ट है। इसका कुकिंग कम्प्लीशन अलार्म आपको पसंद आएगा, इसका रिस्पोंस बढ़िया रहता है। LG 32 L Convection Microwave Oven की अमेजन पर कीमत 21,990 रुपये है।

 

panasonic.jpg


Panasonic 23L Convection Microwave Oven:

अगर आप एक कम बजट वाला छोटा माइक्रोवेव ओवन ख़रीदने की सोच रहे हैं तो आप Panasonic ‘‎NN-CT353BFDG’ मॉडल देख सकते है। यह 23 लीटर की कैपेसिटी के साथ ‎800W की पावरपर चलता है। यह एक छोटी फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इसमें आपको 61 प्रीसेट ऑटो-कुक मेनू भी मिलता है जिसकी मदद से आप स्वादिष्ट खाना मिन्टो में बना सकते हैं। यह माइक्रोवेव ओवन दिखने में कॉम्पैक्ट है जो आपके किचन में ज्यादा जगह भी नहीं लेता। इसमें आपको 360 डिग्री हीट व्रैप की सुविधा भी मिलती है जो आपके खाने को एक समान तरीके से गर्म करती है, इसके अलावा आप इसमें डिफ्रॉस्ट, रीहीटिंग और कुकिंग भी आराम से कर सकते हैं।

इस माइक्रोवेव ओवन में आपको LED टच कण्ट्रोल पैनल मिलता है जिसको रीड और इस्तेमाल करना बेहद आसान है,साथ-साथ इसमें आपको स्टेनलेस स्टील कैविटी लगी हुई मिलती है जो इसको मज़बूत बनाती हैं और इसको क्लीन करना भी आसान होता है । आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 10,790 रुपये है और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही है।


 

samsung.jpg


Samsung 28L Convection Microwave Oven:

माइक्रोवेव की इस सीरीज में हमने Samsung के 28 लीटर वाले कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन (MC28A5013AK/TL)को शामिल किया है। यह आपको 28 लीटर की कैपेसिटी में मिल रही है। बड़े यह परिवारों के लिए उपयुक्त मॉडल साबित हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो यह माइक्रोवेव ओवन ऑटो रीहीट जैसे कई फंक्शन के साथ आ रहा है।

इसमें आपको टचपैड कंट्रोल मिलता है। इसमें कई सारी इंडियन रेसिपी और दही भी प्रिपेयर कर सकते हैं। इसमें ऑटो रीहीट/कुक, इंडियन रेसिपी, आटा प्रूफ/दही, कन्वेक्शन, ग्रिल, माइक्रोवेव, पावर डीफ्रॉस्ट, कॉम्बी (कन्वेक्शन + ग्रिल), कॉम्बी (कन्वेक्शन + माइक्रोवेव), चाइल्ड लॉक, टर्नटेबल ऑन/ऑफ, डिओडोराइजेशन, क्लॉक, इको मोड, 30 सेकंड + प्रोगाम हैं। इसे यूज़ करने से लेकर साफ़ करना भी आसान है। इस माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल ग्रिलिंग, रीहीटिंग, डीफ्रॉस्टिंग और कुकिंग के साथ बेकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 11,590 रुपये है।


Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Best Microwave Oven: ये हैं आपके किचन के लिए बेस्ट माइक्रोवेव ओवन, महज 12 मिनट में बन जाता है Pure Ghee

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.