होम अप्लाएंसेज

इस फेस्टिव सीजन घर लायें ये खास Air Fryer, अब oil Free खाना कभी भी कहीं भी, EMI 203 रुपये से शुरू

हम आपको 5000 रुपये से भी कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन एयर फ्रायर के मॉडल्स बता रहें हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं।

Oct 04, 2022 / 05:57 pm

Bani Kalra


Best Air Fryer: फ्राइड फ़ूड खाना किसे नहीं पसंद नहीं होता,लेकिन किसी भी फ्राइड फूफ को बनाने में काफी ऑयल का इस्तेमाल होता है। इसके चलते लोग अब ऑयली खाने को अवॉयड करते हैं। आपको भी अगर ऑयली खाना पसंद हैं और ज़्यादा ऑयल के इस्तेमाल करने बचते हैं,तो आप एयर फ्रायर ख़रीद सकते हैं। हम आपको 5000 रुपये से भी कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन एयर फ्रायर के मॉडल्स बता रहें हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स आपको कॉम्पैक्ट साइज के साथ-साथ ढ़ेरों फीचर्स से भी लैस मिलेंगे। आइए डिटेल में आपको इनके बारे में बताते हैं …

 

Gobbler Air Fryer

Gobbler ब्रांड का एयर फ्रायर 2 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है, जिसमें आपको 1200 वॉट की क्षमता मिल जाती है। इसमें खाने की चीज़े फ्राई करने के लिए 98 प्रतिशत से भी कम तेल का इस्तेमाल होता है। इसके साथ आपको इसमें 80 डिग्री से लेकर 200 डिग्री तापमान तक की टेम्परेचर सेटिंग मिल जाती है। यह मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके साथ ही इसमें नॉन-स्टिक फ्राइंग बास्केट, पैन, अलार्म और ऑटो स्टॉप की सुरक्षा भी मिलती है। अन्य फीचर्स में आपको 60 मिनट टाइमर, हीटिंग प्रोटेक्शन फंक्शन और नो-स्लिप बॉटम भी मिल जाता है। यह बेहद कॉम्पैक्ट साइज में आता है और इसे क्लीन करना भी आसान है। इमसें आप फ्राई, रोस्ट और कुकिंग भी कर सकते हैं। ब्लैक कलर में यह एयर फ्रायर आपको ऑनलाइन 2,944 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।


Kent Air Fryer

अब बात केंट के एयर फ्रायर की करते हैं, जो 4 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। यह एयर फ्रायर 1300 वॉट से लैस मिलता है और 80 प्रतिशत कम तेल का इस्तेमाल करता है। इस एयर फ्रायर से आप आसानी से फ्राई, ग्रिल, रोस्ट, स्टीम और बेक भी कर सकक्ते हैं। Kent क्लासिक हॉट एयर फ्रायर के साथ आप मिनटों में अपने पसंदीदा स्नैक्स का मज़ा उठा सकते हैं। यह छोटी और मीडियम फैमिली के लिए परफेक्ट मॉडल बन सकता है। इसके साथ ही आपको टेम्परेचर कंट्रोलर, टाइमर और ऑटो कट ऑफ का फीचर भी मिल जाता है। आप इस एयर फ्रायर को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 4,249 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।


Inalsa Air Fryer

आखिरी में बात Inalsa एयर फ्रायर की करते हैं, जो 4 लीटर की कैपेसिटी से लैस मिल जाएगा। इसके साथ ही यह 1400 वॉट की क्षमता के साथ आता है जो मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा मॉडल है। इसमें आप फ्राई,रोस्ट,ग्रिल और बेक करके स्वादिष्ट खाने का मज़ा उठा सकते हैं और यह एयर फ्रायर सिर्फ चिप्स तक ही नहीं बनाता बल्कि आप इसमें करी, बीफ, चिकन स्तन, सॉसेज और यहां तक कि डेसर्ट भी बना सकते हैं। इसमें आपको टेम्परेचर कंट्रोलर की सुविधा भी मिल जाती है। यह कॉम्पैक्ट साइज में, बेहद कम जगह में आपके किचन में एडजस्ट हो सकता है। यह मॉडल ब्लैक कलर में ऑनलाइन 4,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा, जिसके साथ आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / इस फेस्टिव सीजन घर लायें ये खास Air Fryer, अब oil Free खाना कभी भी कहीं भी, EMI 203 रुपये से शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.