बार्क की रेटिंग के मुताबिक, 19 मार्च वाले पीएम मोदी के भाषण को 191 टीवी चैनलों पर दिखाया गया था और इसे 8.30 करोड़ लोगों ने देखा। साथ ही ये भी जानकारी दी है कि पिछले साल 8 अगस्त को जब पीएम ने संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने की बात कही थी तो उसे 163 चैनलों पर दिखाया गया था और 6.5 करोड़ लोगों ने इस भाषण को सुना था। वहीं नोटबंदी के ऐलान वाले भाषण को 8 नवंबर 2016 को 114 चैनलों पर दिखाया गया है और इसे 5.7 करोड़ लोगों ने देखा था। यानी लॉकडाउन वाले भाषण को अब तक सबसे ज्यादा देखा गया है।
गौरतलब है कि कोरोनावयरस के चलते भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। ताकि देश में बढ़े कोरोनावायरस के केस को रोका जा सके। इस बीमारी से अब तक 800 से ज्यादा लोग संक्रमित है तो वहीं 20 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सरकार लोगों की मदद के लिए काफी प्रयास कर रही है ताकि वो एक-दूसरे के संपर्क में न आ सके। सरकार ने इसके लिए हेल्फलाइन नंबर, व्हाट्सऐप नंबर, मेल और ऐप भी लॉन्च किया है ताकि लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी दी जा सके और उन्हें इससे बचाया जा सके।