1. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
त्वचा के लिए एलोवेरा जैल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद बताया गया है। ऐसे में अगर आपको वैक्सिंग के बाद रैशेज हो गए हैं तो आप प्रभावित हिस्से पर एलोवेरा जैल लगा सकते हैं। इससे आपको रैशेज से होने वाली जलन से राहत मिलेगी। यदि आपके पास ताजा एलोवेरा जैल नहीं है तो ऐलोवेरा के गुणों वाली कोई क्रीम भी सकते हैं। इससे त्वचा को काफी ठंडक मिलती है।
2. वैक्सिंग से पहले करें स्क्रबिंग
अगर वैक्सिंग कराने के बाद आपको अक्सर रैशेज हो जाते हैं, तो आप जिस भी हिस्से की वैक्सिंग कराने वाले हैं, पहले उसकी स्क्रबिंग कर लें। आप इसके लिए किसी माइल्ड ऐक्सफोलिएटर का उपयोग कर सकते हैं। इससे मृत त्वचा हटने पर आपको रैशेज की समस्या नहीं होगी।
3. कोल्ड कंप्रेस
अगर वैक्सिंग कराने के बाद काफी जलन और दाने हो गए हैं तो आप तुरंत ही आइस पैक की मदद से प्रभावित भाग पर कोल्ड कंप्रेस दे सकते हैं। इससे त्वचा में ठंडक मिलने के साथ ही खुजली और जलन से आराम मिलेगा। साथ ही दाने भी कम हो जाएंगे।
4. साबुन न लगाएं
अगर आप वैक्सिंग के तुरंत बाद साबुन से हाथ पैर धो लेते हैं, तो इससे भी त्वचा पर रैशेज हो जाते हैं। ध्यान रखें कि वैक्सिंग कराने के करीबन 12 घंटे तक साबुन का इस्तेमाल न करें।
5. नारियल का तेल है कारगर
वैक्सिंग के बाद होने वाली रेडनेस और जलन से बचने के लिए नारियल तेल भी काफी कारगर हो सकता है। क्योंकि नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छे होते हैं। साथ ही नारियल तेल त्वचा को मॉइश्चराइस करता है, जिससे वैक्सिंग के बाद होने वाली ड्राइनेस भी कम होती है।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)