यह भी पढ़ें
Blood Donate Tips :- रक्तदान से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल ध्यान, डाइट में भी इन चीजों को करें शामिल
छोटे घाव वाले छाले क्यों होते हैं? – मानसिक स्ट्रेस या बीमारी की वजह से कमजोर हुई इम्युनिटी – पीरियड्स की वजह से हार्मोन में होने वाले बदलाव के कारण – B12 विटामिन (vitamin B12) की कमी की वजह से – आंतों की गड़बड़ी या इन्फेक्शन – खराब पानी का सेवन – इमोशनल या साइकोलॉजिकल स्ट्रेस – अधिक स्मोकिंग करने से भी मुंह में छाले होते हैं
Home remedies to get rid of blisters: छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे: – अगर आप हमेशा छाले से परेशान रहते हैं तो बहुत ज्यादा तले-भुने या मसालों से दुरी बनाना ही ठीक रहेगा । कम मसालेदार पौष्टिक भोजन खाएं। सलाद को डाइट में शामिल करें। नियमित रूप से सूप और जूस पिएं।
यह भी पढ़ें
Weakness Tips :- अगर हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस होती है तो इन फूड्स को अपनी डाइट में करें शामिल
Home remedies to get rid of blisters: छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे: – अगर आप हमेशा छाले से परेशान रहते हैं तो बहुत ज्यादा तले-भुने या मसालों से दुरी बनाना ही ठीक रहेगा । कम मसालेदार पौष्टिक भोजन खाएं। सलाद को डाइट में शामिल करें। नियमित रूप से सूप और जूस पिएं।
– मुलेठी औषधीय गुणों से भरपूर है। छाले दूर करने के लिए मुलेठी चबाएं। इसके अलावा 1 टी स्पून शहद में ½ टी स्पून मुलेठी पाउडर मिला कर खाएं। इससे छाले जल्दी ठीक होते हैं।
– एलोवेरा जूस पेट की गर्मी दूर करता है। इससे छाले ठीक होते हैं। एलोवेरा के पल्प का जूस बनाएं और रोजाना इसका सेवन करें, आपको फायदा होगा। – मुंह में छाले हैं तो ठंडी तासीर वाली चीजें जैसे खीरा और ठंडा दही का सेवन किया जा सकता है। इससे छाले की वजह से होने वाले दर्द और सूजन में राहत मिलती है।
– पेट की गर्मी की वजह से बार-बार छाले होते हैं, तो दिन में थोड़ा-थोड़ा पानी या जूस सिप करके पीते रहें। छाले की वजह से होने वाली जलन में आराम मिलेगा।
– नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। पानी में नीम की पत्तियां और लहसुन के रस की 5 बूंदें डाल कर उबालें। इस पानी से गरारे करें।
– नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। पानी में नीम की पत्तियां और लहसुन के रस की 5 बूंदें डाल कर उबालें। इस पानी से गरारे करें।
यह भी पढ़ें
Guide To Eat Right: वजन कम करने के लिए सबसे प्रभावशाली डाइट प्लान, आज से ही कर दे लागू
Cancerous blister does not cause pain and discomfort दर्द और तकलीफ नहीं देता कैंसर वाला छाला मुंह में कैंसर वाले छाले से दर्द और तकलीफ नहीं होती है। जो लोग तंबाकू, गुटखा, शराब का सेवन करते हैं उनको लगातार दो से तीन महीने से छाले पड़ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कैंसर वाले छाले होने का खतरा उन लोगों में पंद्रह गुना अधिक होता है जो सिगरेट के साथ शराब का सेवन करते हैं। अगर ऐसे लोगों को मुंह में छाले होने की शिकायत अधिक हो रही है तो सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये छाले जान मुश्किल में डाल सकते हैं। मुंह के कैंसर से पीडि़त 50 फीसदी से अधिक रोगी छालों को नजरअंदाज करते हैं जिसकी वजह से बीमारी फैल जाती है।
डॉ. पूर्णिमा, ईएनटी एक्सपर्ट डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।