1.नारियल पानी का करें सेवन: नारियल पानी का सेवन गर्मियों में बेहद फायदेमंद होता है। इसके रोजाना सेवन से डिहाइड्रेशन का खतरा कम हो जाता है। नारियल पानी विटामिन सी, विटामिन ए, कार्बोहायड्रेट के जैसे अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके रोजाना सेवन से शरीर को भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी मिलता है।
2.प्याज का सेवन: गर्मियों के मौसम में प्याज का सेवन बेहद लाभकारी होता है। प्याज एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी इन्फ्लामेट्री के जैसे कई सारे फायदेमंद तत्वों से भरपूर होता है। इसमें ऑब्जर्विंग प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है और ये हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यदि आप ज्यादा तेज धूप में काम कर रहें हैं और इसके चलते सिर दर्द बना रहता है तो प्याज के रस को भी सिर में लगा सकते हैं। गर्मी से तो आप बचे ही रहेंगें साथ ही प्याज का सेवन पेट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है।
3.पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें: गर्मी के मौसम में पसीना बहुत ही ज्यादा निकलता है, ऐसे में डिहाइड्रेशन होने का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाता है। पानी हीट स्ट्रोक के खतरे को कम करती है साथ ही साथ गर्मी से जुड़ी कई बीमारियों को दूर करने में भी ये असरदार होती है। इसलिए जब भी बाहर जाएँ तो पानी को अपने साथ जरूर रखें।
यह भी पढ़ें: एसिडिटी से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय 4.छाछ का करें सेवन: गर्मियों के मौसम में छाछ का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये स्वाद के साथ-साथ हीट स्ट्रोक के जैसे कई बीमारियों से आपको बचाता है। ये नेचुरल सप्लीमेंट्स से भरपूर होता है जो शरीर के तापमान को कंट्रोल में रखता है। छाछ मिनरल्स, विटामिन्स और कई सारे नुट्रिएंट्स की पूर्ती करता है। इसलिए गर्मियों से यदि आप खुद का बचाव करना चाहते हैं तो छाछ को रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: स्वस्थ त्वचा रखने के लिए अपनाएं ये आसान से टिप्स डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।