scripthealth tips सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे | neem leaves benefits for health in empty stomach | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

health tips सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे

हमारे आसपास नीम एक ऐसा पेड़ होता है जिसकी छाल पत्तियों तने लकड़ी और सींक आदि लगभग सभी हिस्से आयुर्वेदिक दृष्टि से बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। खासकर नीम की पत्तियों में औषधीय गुण होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार नीम का स्वाद तिक्त तीखा और कटु कड़वा होता है। लेकिन इसमें कई ऐसे गुण होते हैं जो शरीर और सेहत को कई गंभीर बीमारियों और समस्याओं से बचाते हैं। अगर आप हर रोज सुबह उठकर खाली पेट 5-6 नीम की पत्तियां चबाकर खाते हैं तो आपको ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

Dec 23, 2021 / 02:33 pm

MD IMRAN AHMAD

neem leaves benefits for health in empty stomach

neem leaves benefits for health in empty stomach

नई दिल्ली : नीम का पेड़ और उसके पत्ती का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है ।और ये हमारे सेहत के लिए बहुत लाभदायक भी माना जाता है । हर रोज सुबह 5-6 नीम की पत्तियां खाली पेट खाना आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आप इसे आदत बना लें तो आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। अगर आप हर रोज सुबह उठकर खाली पेट 5-6 नीम की पत्तियां चबाकर खाते हैं, तो आपको ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। आइए आपको बताते हैं खाली पेट नीम की पत्तियां खाने से होने वाले जबरदस्त फायदे।
1. इम्यूनिटी बढ़ाती हैं नीम की पत्तियां
इन दिनों लोग इम्यूनिटी को लेकर काफी परेशान हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आपको बहुत मंहगी दवाएं या सप्लीमेंट्स लेने की कोई जरूरत नहीं है। आप रोजाना सुबह उठकर नीम की ताजा पत्तियां तोड़कर खा लें, तो आपका इम्यून सिस्टम वैसे ही बहुत मजबूत हो जाएगा और अच्छा रिस्पॉन्स करेगा। नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-ऑक्सीडेंट आदि गुण होते हैं जिसके कारण ये आपके शरीर में मौजूद इम्यून सिस्टम को बाहरी वायरस, बैक्टीरिया, फंगी आदि से लड़ने के लिए शक्ति देता है।
2. खून साफ करती हैं नीम की पत्तियां

आयुर्वेद के अनुसार नीम में रक्त शोधक गुण होते हैं, जिसके कारण सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से आपके खून की अच्छी तरह सफाई हो जाती है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण तो होते ही हैं, इसलिए ये आपके रक्त में घुली अशुद्धियों को खत्म कर देता है और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाल देता है। नीम की पत्तियां हर रोज चबाकर खाने से आपका शरीर कुछ ही हफ्तों में टॉक्सिन फ्री हो जाता है।
3. त्वचा पर निखार और चमक बढ़ाती हैं नीम की पत्तियां
रोजाना सुबह नीम की पत्तियां चबाकर खाने से आपकी त्वचा की क्वालिटी सुधरती है और त्वचा पर निखार आता है। दरअसल खून में मौजूद अशुद्धियां ही आपके चेहरे के नीरस और खराब दिखने का कारण होते हैं। जब आपके शरीर से टॉक्सिन्स कम होने लगते हैं, तो त्वचा की चमक बढ़ने लगती है। इस तरह नीम की पत्तियां आपके नैचुरल ब्यूटी टॉनिक की तरह भी हैं। त्वचा पर दाग-धब्बों और मुंहासों की समस्या हो या किसी तरह का चर्म रोग स्किन इंफेक्शन आदि, नीम की पत्तियों को पीसकर लगा लेने से आपकी समस्याएं ठीक हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें : पुरुषों के सेहत के लिए अंजीर होतें हैं बहुत फायदेमंद कई समस्या होती है दूर

4. कैंसर से बचाती हैं नीम की पत्तियां
कैंसर इस समय दुनिया की बड़ी बीमारियों में से एक है, जिसके कारण हर साल करोड़ों लोग मरते हैं। कैंसर का खतरा हर किसी को है। नीम की पत्तियों में विशेष एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में कैंसर सेल्स को पनपने से रोकते हैं। इसलिए रोजाना सुबह नीम की 4-5 पत्तियां चबा लेने से आप कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बच सकते हैं।
5. डायबिटीज कंट्रोल करती हैं नीम की पत्तियां

सुबह-सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से आपके शरीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और आप स्वस्थ रहते हैं। इसलिए अगर आप पहले से डायबिटीज का शिकार हैं तो आपका शुगर कंट्रोल रखने में नीम की पत्तियां आपकी मदद करती हैं और यदि आपको डायबिटीज नहीं है तो भविष्य में इसके होने की संभावना कम हो जाती है। डायबिटीज रोगी नीम की पत्तियों का जूस पिएं तो उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / health tips सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो