जानिए डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए कौन से पौधों का कर सकते हैं इस्तेमाल 1. कोस्टस पिक्टस प्लांट: इसका उपयोग डायबिटीज के पेशेंट्स के बहुत ही ज्यादा लाभदायक और फायदेमंद माना जाता है। ये पौधा कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें करोलैसिक नामक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके रोजाना सेवन से पैंक्रियाज से इन्सुलिन के बहाव को बढ़ाता है और खून को पतला कर रक्त प्रवाह को सुधारता है। यदि आप डायबिटीज के पेशेंट्स हैं तो रोजाना इस पौधे कि एक पत्ती का सेवन कर सकते हैं।
2. इन्सुलिन प्लांट: इन्सुलिन प्लांट की बात करें तो ये भी डायबिटीज को कंट्रोल करने में बहुत ही ज्यादा असरदार होती है। डायबिटीज के पेशेंट्स रोजाना इस प्लांट के पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। इसके पत्तियों का सेवन तो करें हीं वहीं ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसके रस का भी सेवन कर सकते हैं। इसको रोज खाने से ब्लड शुगर लेवल कम होने लग जाता है।
3.अंजीर के पत्ते: डायबिटीज को यदि नियंत्रित करना चाहते हैं तो अंजीर के पत्तियों का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके रोजाना सेवन से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। डायबिटीज के पेशेंट्स हैं तो अंजीर के पत्तियों का सेवन खाली पेट कर सकते हैं। वहीं ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसके पत्तियों के जूस का सेवन सुबह खाली पेट भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एनर्जी ड्रिंक से लेकर मलाई वाला दूध जैसी अन्य चीजें हैं जो लिवर की सेहत को नुकसान पंहुचा सकती हैं, जानिए 4.स्टीविया प्लांट: स्टीविया प्लांट की बात करें तो ये डायबिटीज पेशेंट्स के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसके पत्तों का इस्तेमाल आप शुगर लेवल को नियंत्रण में करने के लिए कर सकते हैं वहीं इसका पाउडर भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इस्मैं कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है। वहीं ये वजन कम करने मैं भी असारदार होता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।