scriptBlood Sugar: डायबिटिक पेशेंट्स के काम आ सकता है ये चमत्कारी पौधा, स्किन से लेकर पेट से जुड़ी बीमारियों को करता है दूर,जानिए | most useful herbs and plants to control diabetes | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Blood Sugar: डायबिटिक पेशेंट्स के काम आ सकता है ये चमत्कारी पौधा, स्किन से लेकर पेट से जुड़ी बीमारियों को करता है दूर,जानिए

Plants For Diabetes Control: डायबिटीज के मरीजों को अक्सर शुगर लेवल हाई होने खतरा बना ही रहता है लेकिन कुछ हर्ब्स और प्लांट्स ऐसे भी हैं जो नेचुरल तरीके से डायबिटीज की बीमारी को कंट्रोल में करने में असरददार साबित होते हैं। इसलिए आपको भी इनके बारे में जरूर जानना चाहिए।

Apr 11, 2022 / 11:03 am

Neelam Chouhan

 डायबिटिक पेशेंट्स के काम आ सकता है ये चमत्कारी पौधा, स्किन से लेकर पेट से जुड़ी बीमारियों को करता है दूर, जानिए

most useful herbs and plants to control diabetes

डायबिटीज ऐसी बीमारी है जो बेहद तेजी से फैलती हुई दिखाई दे रही है। इस बीमारी ने आज के समय कम उम्र के लोगों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। डायबिटीज होने पर ब्लड शुगर लेवल हाई हो जाता है जो और भी कई स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर बीमारियों को बढ़ाता है।
डायबिटीज होने पर इन्सुलिन बनना धीरे-धीरे कम हो जाता है, जबकि व्यक्तियों को जीवित रहने के लिए इन्सुलिन को सही मात्रा में बना के रखने कि जरूरत होती है। ऐसे में कुछ हर्ब्स और पौधे हैं जो शुगर लेवल को कंट्रोल करने में असरददार साबित हो सकते हैं। इनमें से एक है कोस्टस पिक्टस। ये डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
जानिए डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए कौन से पौधों का कर सकते हैं इस्तेमाल

1. कोस्टस पिक्टस प्लांट: इसका उपयोग डायबिटीज के पेशेंट्स के बहुत ही ज्यादा लाभदायक और फायदेमंद माना जाता है। ये पौधा कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें करोलैसिक नामक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके रोजाना सेवन से पैंक्रियाज से इन्सुलिन के बहाव को बढ़ाता है और खून को पतला कर रक्त प्रवाह को सुधारता है। यदि आप डायबिटीज के पेशेंट्स हैं तो रोजाना इस पौधे कि एक पत्ती का सेवन कर सकते हैं।
 
2. इन्सुलिन प्लांट: इन्सुलिन प्लांट की बात करें तो ये भी डायबिटीज को कंट्रोल करने में बहुत ही ज्यादा असरदार होती है। डायबिटीज के पेशेंट्स रोजाना इस प्लांट के पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। इसके पत्तियों का सेवन तो करें हीं वहीं ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसके रस का भी सेवन कर सकते हैं। इसको रोज खाने से ब्लड शुगर लेवल कम होने लग जाता है।
 
3.अंजीर के पत्ते: डायबिटीज को यदि नियंत्रित करना चाहते हैं तो अंजीर के पत्तियों का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके रोजाना सेवन से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। डायबिटीज के पेशेंट्स हैं तो अंजीर के पत्तियों का सेवन खाली पेट कर सकते हैं। वहीं ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसके पत्तियों के जूस का सेवन सुबह खाली पेट भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एनर्जी ड्रिंक से लेकर मलाई वाला दूध जैसी अन्य चीजें हैं जो लिवर की सेहत को नुकसान पंहुचा सकती हैं, जानिए

4.स्टीविया प्लांट: स्टीविया प्लांट की बात करें तो ये डायबिटीज पेशेंट्स के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसके पत्तों का इस्तेमाल आप शुगर लेवल को नियंत्रण में करने के लिए कर सकते हैं वहीं इसका पाउडर भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इस्मैं कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है। वहीं ये वजन कम करने मैं भी असारदार होता है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Blood Sugar: डायबिटिक पेशेंट्स के काम आ सकता है ये चमत्कारी पौधा, स्किन से लेकर पेट से जुड़ी बीमारियों को करता है दूर,जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो