1. टूथपेस्ट
मधुमक्खी के डंक में होने वाले जहर से संक्रमण फैलने का खतरा रोकने के लिए आप सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दर्द से राहत देने के साथ ही शहर के अम्लीय प्रभाव को भी कम करने में सहायक है। इस उपाय को करने के लिए आप लोहे के चिमटे या किसी अन्य लोहे की धातु पर मटर के दाने जितना टूथपेस्ट लगाकर डंक वाली जगह पर मल लें। इस उपाय से जहर को निष्क्रिय करने में मदद मिलती है। साथ ही लोहे को रगड़ने से मधुमक्खी जैसे अन्य कीटों के विष को घटाया जा सकता है।
2. गेंदे का फूल
गेंदे के फूल के रस से भी मधुमक्खी कीट के डंक के दुष्प्रभाव को मिटाने में मदद मिलती है। गेंदे के फूल में मौजूद एंटीफंगल गुणों के कारण यह मधुमक्खी के डंक मारने पर होने वाली सूजन, दर्द, जलन और जहर के संक्रमण को कम करने में सहायक है।
3. चूना
यह एक लोकप्रिय घरेलू उपाय है। मधुमक्खी के दंश मारने पर प्रभावित स्थान पर सूजन आ जाने के साथ ही दर्द और खुजली भी होती है। इसके लिए आप शरीर के उस भाग पर चूना लगायें। चूने का पेस्ट मधुमक्खी जैसे अन्य कीटों के डंक के दुष्प्रभाव को मिटाने में सहायक होता है।
4. एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल का इस्तेमाल ना केवल मधुमक्खी के डंक के विष को निष्क्रिय करने में कारगर है, बल्कि यह प्रभावित स्थान को ठंडक पहुंचाने के साथ में दर्द और जलन को भी कम करता है।
5. शहद
मधुमक्खी के डंक के असर को कम करने में मधुमक्खी से ही मिलने वाला शहद का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण यह संक्रमण को रोकने के साथ ही जहर भी फैलने नहीं देता है।