घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Kitchen Hacks: बारिश में किचन सिंक से आती है बदबू, तो ऐसे पाएं तुरंत छुटकारा

Kitchen Sink Tips : मानसून के मौसम में लगातार बारिश होने की वजह से वातावरण में नमी बढ़ जाती है। इस मौसम में किचन और उसकी सिंक में बदबू आने लगती हैं।

Jul 10, 2023 / 03:59 pm

Anil Kumar

Kitchen Sink smell in monsoon season

Kitchen Sink Tips : मानसून के मौसम में लगातार बारिश होने की वजह से वातावरण में नमी बढ़ जाती है। इस मौसम में किचन और उसकी सिंक में बदबू आने लगती हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको इस समस्या से निपटने के लिए कुछ ऐसे टिप्स ऐसे हैं जो काफी कारगर हैं।
यह भी पढ़ें

Monsoon Hair Pack : तुरंत दूर हो जाएंगी बालों की समस्याएं, मानसून में बालों पर लगाएं ये हेयर पैक

आपको बता दें कि बारिश के मौसम में किचन को अच्छे से साफ रखने की जरूरत होती है। क्योंकि इस मौसम में नमी काफी ज्यादा हो जाती जिसकी वजह से बदबू आने की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। बारिश के मौसम में कई बार सिंक से तेज बदबू आने लगती है। इसकी एक वजह ये भी है कि सिंक में खाना सड़ने लगता है, जिससे बदबू आ सकती है। ऐसे में किचन सिंक को साफ करने के लिए आप इन घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं और सिंक को खुशबूदार बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Monsoon Seasonal Illness : मानसून के मौसम में फैलती है खतरनाक बीमारियां, जानिए कारण और बचाव के तरीके

बेकिंग सोडा
यदि मानसून के मौसम में किचन सिंक से अगर बदबू आ रही हैं तो आप बेकिंग सोडा डालकर सिंक को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सिंक पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ देर रहने के बाद स्क्रबर से सिंक को रगड़कर साफ करें। ऐसा 2 से 3 दिन लगातार करने पर किचन सिंक की बदबू से छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें

Kantola Benefits : बॉडी स्किन को चमका देती है कंटोला की सब्जी, जानिए इसके और भी फायदे

नेपथलीन की गोली
बारिश के मौसम में सिंक की बदबू को दूर करने के लिए आप किचन को साबुन से साफ करें और फिर इसकी नाली पर नेप्थलीन की गोली डाल दें। ऐसा करने पर सिंक से आने वाली बदबू भी दूर होगी और कीड़े भी नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें

Jamun Seeds Use: जामुन खाकर फेंके नहीं गुठलियां, जानिए कितने सारे हैं इनके फायदे

संतरे के छिलके
यदि सिंक साफ करने के बाद भी उससें बदबू आती है तो इस नुस्खे को अपनाएं। इसके लिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करें। संतरे के छिलकों को सिंक पर रगड़ दें फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद गर्म पानी से सिंक को धो लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Kitchen Hacks: बारिश में किचन सिंक से आती है बदबू, तो ऐसे पाएं तुरंत छुटकारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.