इसलिए अगर आप भी अपने चेहरे की चमक बनाए रखना चाहती हैं और त्वचा की अन्य समस्याओं से छुटकारा पाना चाहती हैं तो, आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लीचिंग फेस पैक बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर उपलब्ध सामग्री द्वारा बना सकती हैं। इन ब्लीचिंग फेस पैक के इस्तेमाल से ना केवल आपके चेहरे की रंगत निखरेगी, बल्कि डार्क स्पॉट्स को भी दूर करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा आपको बता दें कि प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल होने के कारण इनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। तो आइए जानते हैं कुछ होममेड ब्लीचिंग फेस पैक के बारे में…
• मुल्तानी मिट्टी और ऑरेंज जूस
इस ब्लीचिंग फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक संतरे का रस निकालकर उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। तथा सूख जाने के बाद पहले इस फेस पैक को हल्के हाथों से चेहरे से उतारें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें।
• चंदन
चंदन ब्लीचिंग फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में चंदन पाउडर लेकर उसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें। जब यह सूख जाए तो हलके हाथों से गोलाई में रगड़ते हुए इसे उतारें तथा बाद में पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें:
• कच्चा आलू
एक छोटे कच्चे आलू को कद्दूकस करके इसके पल्प को अपने पूरे चेहरे, गर्दन और हाथ पैरों पर लगा लें। अब लगभग 5-7 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें और फिर थोड़ी देर सूखने तक रुकें। उसके बाद सादा पानी से चेहरा धो लें। तौलिए से सुखाने के बाद चेहरे और गर्दन पर गुलाबजल जरूर लगाएं।
• चावल का आटा और दूध
राइस फ्लार ब्लीचिंग फेस पैक बनाने के लिए आप चावल के आटे को दूध के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। फेस पैक सूख जाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करके इसे चेहरे से उतार दें और फिर पानी से धो लें।