घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Home Remedies for Hair: बालों को सीधा करने के काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

Home Remedies for Hair: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में महिलाएं सीधा बाल रखना काफी पसंद करती है। जिसके लिए पार्लर जाती है लेकिन केमिकल प्रोडक्ट की वजह से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी है जो बालों को सीधा करने में मददगार साबित होते है।

Apr 24, 2022 / 10:50 am

Roshni Jaiswal

Home remedies to straighten hair in hindi

Home Remedies for Hair: सीधे बाल रखना हर किसी को पसंद होते हैं। खासकर कर्ली बालों वाली महिलाओं को सीधे बाल काफी पसंद होते हैं। बाल सीधे करने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इस शौक को पूरा करने के लिए महिलाएं पार्लर में भी हजारों रुपए खर्च कर आती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके बालों पर बुरा असर पड़ सकता है क्योंकि प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते है जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप कुछ असरदार घरेलू नुस्ख को भी अपना सकते हैं जो आपके बालों सीधा करने में मदद कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खे के बारे में
बालों को सीधा करने के घरेलू उपाय


1. दूध और शहद

दूध और शहद के मिश्रण आपके बालों को एकदम सीधा और मुलायम बनाने में मदद करेगा। क्योंकि दूध में प्रोटीन होता है जो बालों को पोषण देता है। जबकि शहद एमोलिएंट की तरह काम करता है, जिससे बालों में मॉइस्चर बना रहता है और बालों को रूखे होने से रोकने में मदद मिलती है। इसके लिए आधा कप दूध लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधा घंटा छोड़ दें, फिर बालों को शैंपू से साफ कर लें।
यह भी पढ़े: मसूड़ों के कालेपन से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे, ये घरेलू उपाय

2. नींबू और नारियल के दूध

नींबू का जूस और नारियल के दूध बालों को सीधा करने में मदद करता है। नींबू को नारियल के दूध को साथ में मिलाने के बाद, ये आपके बालों को कंडीशनिंग करता है। जबकि ये आपकी सिर की त्वचा को विटामिन सी भी देता है। ये मास्क आपके बालों को मुलायम और कोमल बनाने में बेहद मदद करेगा। इसके लिए आधा कप नारियल का दूध और एक चम्मच नींबू जूस लें। अब मिश्रण को फ्रिज में रातभर के लिए रख दें। सुबह में, इस मिश्रण को लगाने के बाद आधे घंटे तक उसे ऐसे ही लगा हुआ रहने दें। उसके बाद बालों को ठंडे पानी से धोकर शैम्पू से धो लें।
3. जैतून का तेल और अंडा

जैतून का तेल और अंडा बालों को सीधा करने में मददगार साबित होते हैं। इसके लिए जैतून का तेल ले और इसमें अंडा तोड़ कर अच्छे से मिला ले। इस मिश्रण को बालों पर लगा कर हल्की हल्की मालिश करे और एक घंटे के बाद सिर को धो ले। इस घरेलू नुस्खे के इस्तेमाल से बाल सीधे होते है।
4. एलोवेरा, ऑलिव ऑयल और चंदन

एलोवेरा बालों को सीधा करने में मदद करता है। आपको इसका जेल बालों में लगाना है। बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत अच्छा विकल्प है। अगर आपको अपने बालों को नैचुरली स्ट्रेट करना है तो आपको अपने बालों में एलोवेरा जेल के साथ ऑलिव ऑयल और चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलानी होंगी। इस मिश्रण को आप बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें। ऐसा अगर आप हफ्ते में 2 बार करेंगी तो कुछ दिनों में आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।
यह भी पढ़े: आंतों की गंदगी को साफ करना होगा आसान, बस इन पांच घरेलू नुस्खों को आजमा कर देखें

5. मुल्तानी मिट्टी, अंडा और चावल का आटा

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बाल नेचरल रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी को अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए। इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लें। इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए। उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए। एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए। इसके बाद बालों पर दूध का स्प्रे कर लें। 15 मिनट के लिए छोड़कर फिर धो लें। दो से तीन बार में ही इस प्रोसेस को अपनाने से बाल स्ट्रेट होने लगेंगे।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Home Remedies for Hair: बालों को सीधा करने के काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.