करे अगरबत्ती का इस्तिमाल
अगरबत्ती के जले हुए राख को मस्से पर लगाकर तुरंत झाड़ ले ऐसा 7–9 बार तक करे ऐसा करने से मस्सा झड़ जाएगा । अगर आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में ढेर सारे मस्से हैं तो बारी बारी से यह प्रक्रिया हर मस्से पर करें।
अगरबत्ती के जले हुए राख को मस्से पर लगाकर तुरंत झाड़ ले ऐसा 7–9 बार तक करे ऐसा करने से मस्सा झड़ जाएगा । अगर आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में ढेर सारे मस्से हैं तो बारी बारी से यह प्रक्रिया हर मस्से पर करें।
इस्तेमाल करें खट्टे सेब का जूस खट्टे सेब लेकर उसका जूस निकाल लीजिए । और उसको दिन में कम से कम तीन बार मस्से की जगह पर लगाइए। इस जूस को नियमित रूप से लगाने पर आप पाएंगे कि मस्से धीरे-धीरे झड़ रहे हैं और तीसरे सप्ताह तक लगभग समाप्त हो जाएंगे।
करे लहसुन का प्रयोग लहसुन की कली को छील लीजिए, उसके बाद उसे काटकर मस्सों पर रगडि़ए, कुछ दिन बाद मस्से सूखकर झड़ जाएंगे। बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल है लाभकारी।
बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को रात में मस्सों लगाकर सो जाइए, ऐसा करने से मस्से धीरे-धीरे मस्से समाप्त हो जाते हैं।
करें आलू का प्रयोग
आलू को काटकर कद्दूकस कर ले। अब इसका जूस निकाल कर रात भर मस्से पर लगाए । एक हफ्ते तक लगातार ऐसा करने पर आपको इसका असर साफ दिखेगा।
करें आलू का प्रयोग
आलू को काटकर कद्दूकस कर ले। अब इसका जूस निकाल कर रात भर मस्से पर लगाए । एक हफ्ते तक लगातार ऐसा करने पर आपको इसका असर साफ दिखेगा।
अलसी के बीजों को पीस लें। उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं।4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देगा। थोड़ा-सा ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन में तीन बार मस्सों पर लगाएं। कुछ हफ़्तों में मस्से ग़ायब हो जाएंगे। खट्टेस सेब का जूस भी मस्सों पर काफ़ी प्रभावी होता है।
नोट— इन सभी घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले अपने अनुभवी डाक्टर से सलाह जरूर लें।